Mahakumbh Traffic Jam Update: इन दिनों प्रयागराज चारों तरफ से पैक है. संगमनगरी जाने वाले रास्तों पर लंबा ट्रैफिक जाम दिख रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सीएम योगी ने एक अहम बैठत बुलाकर अधिकारियों को लताड़ लगाई. जानिए क्या है पूरा मामला?
Trending Photos
Mahakumbh Traffic Jam Update: जहां एक ओर इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ के चलते रौनक देखने को मिली रही है, तो वहीं दूसरी ओर लोग जाम के जंजाल में परेशान हैं. काशी और अयोध्या जाने वाले रास्तों पर तो सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. कई-कई किलोमीटर तक लंबा जाम सभी को परेशान कर रहा है. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. ऐसे में सोमवार देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ जरूरी बैठक की. जिसमें सीएम ने अधिकारियों को खूब लताड़ा. इसके साथ ही यूपी के 28 PCS अफसरों को तत्काल प्रभाव से महाकुंभ की स्पेशल ड्यूटी पर प्रयागराज भेज दिया गया है, ताकि लोगों को जाम से निजात मिले और उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े. इतना ही नहीं 11 से 14 फरवरी तक अयोध्या-काशी में स्कूलों को बंद करवा दिए गए हैं.
ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान
दरअसल, वैसे तो महाकुंभ के चलते बड़ी संख्या में दुनियाभर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. 12 फरवरी को पांचवां माघी पूर्णिमा का स्नान होने वाला है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू करने के निर्देश हैं. पिछले तीन दिनों से सड़कों पर भयंकर जाम की स्थिति है. इसके बावजूद महाकुंभ नगर में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. यहां हर दिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं. सीएम योगी ने ADG प्रयागराज और ADG ट्रैफिक की क्लास लगाई. सीएम ने दोनों अफसरों को सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी. दोनों ऑफिसर की जवाबदेही होगी. ऐसे में जवाबदेही पुलिस की आपस में तालमेल ना होने की भी बात सामने आई.
सीएम योगी की बड़ी बैठक
प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बड़ी बैठक की. जिसमें महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होने देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. यूपी के 28 PCS अफसरों को तत्काल प्रभाव से महाकुंभ की स्पेशल ड्यूटी पर भेजा गया है.
प्रयागराज स्टेशन के बाहर भीड़
महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या की ओर जा रही है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, भीड़ की वजह से प्रयागराज स्टेशन के बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. यात्रियों की असुविधा के चलते उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए अस्थायी तौर पर बंद किया गया है. हालांकि, महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले आठ स्टेशनों से नियमित और स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी.
यह भी पढ़ें: Kalpwas 2025: माघ पूर्णिमा पर कैसे पूर्ण करें कल्पवास, आखिरी दिन तुलसी और मां लक्ष्मी की पूजा क्यों अहम?
अयोध्या जाने वाले रास्तों पर जाम
जिन रास्तों पर जबरदस्त भीड़ है, उनमें लखनऊ, सुलतानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ से अयोध्या की ओर जाने वाली सभी रास्तों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है. हालात ऐसे हैं कि दो पहिया वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के मुचाबिक, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अयोध्या से लगभग 20 किलोमीटर पहले ही ट्रैफिक को मजबूरन बैन करना पड़ा. उधर, काशी और मथुरा में भी ऐसे ही हालात दिख रहे हैं. भीड़ को देखते हुए शासन-प्रशासन ने कई मार्गों पर चार पहिया वाहनों को बैन किया गया है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भीड भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है. कई जगह मार्ग परिवर्तन किया गया है. हालांकि, श्रद्धालुओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.
काशी-अयोध्या में स्कूल बंद
बढ़ती भीड़ को देखते हुए अयोध्या और वाराणसी में 11 फरवरी से 14 फरवरी तक बंद रहने वाले हैं. जिलाधिकारी सीवी सिंह ने अगले चार दिनों तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं.उनका कहना है कि अगर स्कूल चाहें तो ऑनलाइन पढ़ाई करवा सकता है. प्रयागराज के अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) कुलदीप सिंह का कहना है कि 2019 कुंभ में खासकर सामान्य दिनों में इतनी भीड़ नहीं आई थी, लेकिन इस बार सामान्य दिनों में इतनी भीड़ आ रही है जिससे यातायात जाम की स्थिति बनी है.
यह भी देखें: Varanasi Video: काशी में श्रद्धालुओं का रेला...संगम में स्नान के बाद दर्शन के लिए पहुंच रहे लाखों लोग