'माघ पूर्णिमा पर करें पवित्र स्नान, माता लक्ष्मी का मिले वरदान..' माघी पर इन चुनिंदा मैसेज से दें अपनों को शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2641383

'माघ पूर्णिमा पर करें पवित्र स्नान, माता लक्ष्मी का मिले वरदान..' माघी पर इन चुनिंदा मैसेज से दें अपनों को शुभकामनाएं

Magh Purnima 2025 Wishes:  माघी पूर्णिमा पर स्नान, दान और जाप फलदायी माना जाता है. इस खास मौके पर नीचे दिए गए स्पेशल मैसेज के जरिए आप दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को माघी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Magh Purnima 2025 Wishes

Happy Magh Purnima 2025: हिंदू धर्ममें माघ पूर्णिमा का दिन बेहद पवित्र माना जाता है. यह माघ महीने का आखिरी दिन होता है. जिसे माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इसदिन चंद्र देव पूर्ण कलाओं में होते हैं. मान्यता है माघ महीने में देवी-देवता गंगा स्नान के लिए धरती पर आते हैं. इस दिन स्नान, दान और जाप करना फलदायी माना जाता है. इस खास मौके पर नीचे दिए गए स्पेशल मैसेज के जरिए आप दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को माघी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

 

संग गोपिया राधा चली कृष्ण के द्वार
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
माघ पूर्णिमा 2025 की शुभकामनाएं।

माघ पूर्णिमा पर करें पवित्र स्नान
माता लक्ष्मी का मिले वरदान
खुशियों से भर जाए घर आंगन
पूरे साल मिले धन और धान्य
माघी पूर्णिमा की शुभकामना!

माघ पूर्णिमा का चांद सबसे सुंदर होता है और सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता है
आशा है इस रात आप सभी परचंद्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे।
माघ पूर्णिमा 2025 की हार्दिक बधाई।

माघ पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षा 
जो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि से 
आशा है ये त्यौहार आपके जीवन में नयी उमंग लेकर आये। 
माघी पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

चांद सी शीतलता, शुभ्रता, कोमलता, उदारता, प्रेमलता
आपको और आपके परिवार को प्रदान हो माघ पूर्णिमा की शुभकामनाएं।

हो आप पर धन की वर्षा अपारमिले सुख समृद्धि बेशुमार
हर रात बन कर आए शरद पूर्णिमा मिले जीवन में खुशियां बेशुमार। 
माघ पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

माघ पूर्णिमा 2025 के दिन आप पर माता लक्ष्मी की कृपा हो
भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिले, पाप का नाश हो, धर्म की जीत हो, अधर्म की हार हो!
माघ पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

Magh Purnima 2025: माघी पूर्णिमा स्नान का शुभ मुहूर्त कितने घंटे, श्लेषा नक्षत्र और सौभाग्य योग में होगा महास्नान

माघी पूर्णिमा पर यूपी में बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज और ऑफिस? प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक जानें क्या स्थिति

 

 

Trending news