Prayagraj Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान की तैयारी की गई है. महाकुंभ में भारी जाम को देखते हुए माघ पूर्णिमा के स्नान पर ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किया गया है. पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो वीकल जोन घोषित कर दिया गया है. पढ़िए पूरी डिटेल
Trending Photos
Prayagraj Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ की रौनक है. जिसमें दुनियाभर से करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आए हैं. जिसके चलते संगम नगरी के सभी रास्तों पर ट्रैफिक जाम लग रहा है. 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान से पहले ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और उन्हें सही जानकारी मिल पाए. ऐसे में अगर आप भी माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर महाकुंभ आ रहे हैं तो आपको नए ट्रैफिक प्लान को जान लेना चाहिए. जिससे आप स्नान कर अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच पाएं.
नो वीकल जोन घोषित
पूरे मेला क्षेत्र को 11 फरवरी की शाम से ही नो वीकल जोन घोषित किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11फरवरी को 4 बजे से जरुरी और आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र में नो वीकल जोन रहेगा. जिससे श्रद्धालुओं को जाम न झेलना पड़े. संगम नगरी में महाकुंभ स्नान के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जायेगा. इस व्यवस्था में जरुरी और आकस्मिक सेवाओं की गाड़ियों को छूट रहेगी.
कैसा होगा ट्रैफिक प्लान?
श्रद्धालुओं के प्रयागराज और मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन के साथ ही स्नान के लिहाज से प्रयागराज में 11 फरवरी को शाम 5 बजे के बाद नो वीकल जोन लागू हो जाएगा. 11 फरवरी से शुरू ट्रैफिक प्लान 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के आराम निकासी तक लागू रहेगी. संगम नगरी और मेला क्षेत्र में गाड़ियों की एंट्री और एग्जिट पर यह पांबदी कल्पवासियों की गाड़ियों पर भी लागू होगा. 12 फरवरी को यह ट्रैफिक प्लान कल्पवासियों के लिए भी लागू रहेगा. ऐसे में मेला क्षेत्र से बाहर निकलने के बाद श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ियों के साथ लंबी कतार देखने को मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: माघी पूर्णिमा पर यूपी में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस? प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक जानें क्या स्थिति