Maghi Purnima Snan in Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार माघ पूर्णिमा पर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती. महाकुंभ मेले में सामान्य दिनों में भी इतनी भारी भीड़ देखकर सरकार सतर्क है.
Trending Photos
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद अब किसी भी प्रकार की ढील नहीं देने का संकेत दिया है. यही वजह है कि माघ पूर्णिमा पर कुंभ मेला में अफसरों की पूरी फौज उतार दी है. मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में हादसे में 30 लोग मारे गए थे. उस दिन सात से आठ करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ मेले में संगम स्नान को पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक, PCS कार्तिकेय सिंह जो SDM लखीमपुर खीरी हैं, उन्हें महाकुंभ की विशेष ड्यूटी के लिए प्रयागराज भेजा गया है. पीसीएस शैलेंद्र कुमार मिश्रा जो अभी SDM न्यायिक सिधौली सीतापुर के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें महाकुंभ में स्पेशल ड्यूटी पर प्रयागराज भेजा गया है. कुल मिलाकर यूपी के 28 PCS अफसरों को तत्काल प्रभाव से महाकुंभ की स्पेशल ड्यूटी पर प्रयागराज भेजा गया है. उत्तर प्रदेश के तीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रैंक के IAS अफ़सरों को भी कुंभ की विशेष ड्यूटी के लिए प्रयागराज जाने को कहा गया है.
कुंभ में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए इन अफसरों की तैनाती की गई है. योगी सरकार ने वरिष्ठ अफसरों को कुंभ में तैनात किया है ताकि भीड़ के दौरान हालात संभाले जा सकें. यूपीपीसीएल चेयरमैन को भी कुंभ में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है. यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल के साथ 28 अफसर वहां भेजे गए हैं. 17 फरवरी तक कुंभ में बड़े पैमाने पर और अफसरों की तैनाती रहेगी.
संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी राल्लापल्ली जगत साई कुंभ में तैनात
संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ शाश्वत त्रिपुरारी कुंभ में तैनात
संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ कंडारकर कमल किशोर कुंभ में तैनात
एडीएम न्यायिक बागपत सुभाष सिंह कुंभ में तैनात
एडीएम न्यायिक हाथरस शिवनारायण कुंभ में तैनात
एडीएम न्यायिक शामली परमानंद झा कुंभ में तैनात
एडीएम नमामि गंगे बांदा मदन मोहन वर्मा कुंभ में तैनात
सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर आदित्य कुमार प्रजापति कुंभ में तैनात
एडीएम नमामि गंगे झांसी योगेंद्र कुमार कुंभ में तैनात
एडीएम गाजियाबाद भूमि अध्यप्ति विवेक कुमार मिश्रा कुंभ में तैनात
ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभिषेक पाठक कुंभ में तैनात
ओएसडी नोएडा प्राधिकरण क्रांति शेखर सिंह कुंभ में तैनात
एडीएम न्यायिक संभल सतीश कुमार कुशवाहा कुंभ में तैनात
एसडीएम हमीरपुर राजेश चंद्र कुंभ में तैनात
एसडीएम रायबरेली आशुतोष कुमार राय कुंभ में तैनात
एसडीम आगरा रतन कुंभ में तैनात
एसडीएम आगरा संजीव कुमार शाक्य कुंभ में तैनात
एसडीएम गाजियाबाद चंद्रेश कुमार कुंभ में तैनात
एसडीएम सीतापुर कुमार चंद्रबाबू कुंभ में तैनात किए गए
एसडीएम सीतापुर शैलेंद्र मिश्रा कुंभ में तैनात किए गए
एसडीएम मऊ अशोक कुमार कुंभ में तैनात किए गए
एसडीएम सहारनपुर सुरेंद्र कुमार कुंभ में तैनात किए गए
एसडीएम मुजफ्फरनगर संजीव सिंह कुंभ में तैनात किए गए
एसडीएम मुजफ्फरनगर प्रवीण कुमार कुंभ में तैनात किए गए
एसडीएम मुजफ्फरनगर जयेंद्र सिंह कुंभ में तैनात किए गए
एसडीम लखीमपुर कार्तिकेय सिंह कुंभ में तैनात किए गए
एसडीएम उन्नाव देवेंद्र प्रताप सिंह कुंभ में तैनात किए गए
एसडीएम उन्नाव प्रमेश श्रीवास्तव कुंभ में तैनात किए गए