FIITJEE Latest Update News: यूपी में FIITJEE के कई सेंटर बंद हो गए है. इस प्रकार बंद हो जाने से हजारों अभिभावकों और छात्रों के सामने बड़ी समस्या सामने आ गई है. इस मामले में FIITJEE प्रबंधन के बैंक खातों को सीज कर लिया गया है.
Trending Photos
UP FIITJEE News: देशभर में प्रतिष्ठित माने जाने वाले कोचिंग संस्थान FIITJEE के कई सेंटर अचानक बंद हो गए हैं. इसका मुख्य कारण शिक्षकों को महीनों से वेतन न मिलना बताया जा रहा है, जिसके चलते कई फैकल्टी ने इस्तीफा दे दिया. इस स्थिति का सीधा असर हजारों छात्रों और उनके अभिभावकों पर पड़ा है, जो अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
FIITJEE प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज
छात्रों के माता-पिता की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल, CFO राजीव बब्बर, COO मनीष आनंद, और ग्रेटर नोएडा शाखा प्रमुख रमेश बतलेश समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
नोएडा एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि FIITJEE प्रबंधन के 12 बैंक खातों में मौजूद लगभग 11 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि सीज कराई गई है। अन्य बैंक खातों का भी पता लगाया जा रहा है.