Maghi Purnima 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई भगदड़ जैसी घटना दोबारा न होने पाए, इसको लेकर योगी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. सीएम योगी ने माघी पूर्णिमा स्नान से पहले एसटीएफ चीफ को प्रयागराज भेज दिया है.
Trending Photos
Maghi Purnima 2025: महाकुंभ 2025 का अगला स्नान 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर है. माघी पूर्णिमा स्नान से पहले करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पैदल ही महाकुंभ पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ होने के चलते प्रयागराज में लंबा जाम लग गया है. भीड़ को देखते हुए महाकुंभ में मौनी अमावस्या जैसी भगदड़ न होने पर इसलिए योगी सरकार ने भी कमर कस ली है. सीएम योगी ने तेज तर्रार अफसरों को महाकुंभ भेज रहे हैं. यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश भी महाकुंभ पहुंच गए हैं. वह माघी पूर्णिमा स्नान की कमान संभालेंगे.
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रयागराज रवाना
मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ जैसा हादसा दोबारा न होने पाए, इसलिए योगी ने अनुभवी अफसरों को महाकुंभ भेज दिया है. माघी पूर्णिमा स्नान के लिए सीएम योगी ने एडीजी लॉ एंड आर्डर व यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को प्रयागराज रवाना कर दिया है. वह 12 फरवरी के स्नान को लेकर कमान संभालेंगे. साथ ही शहर के अंदर कानून व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे.
रेलवे भी अपनाएगा मौनी अमावस्या वाला प्लान
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान से पहले महाजाम लग गया है. महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे भी मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू करने जा रहा है. रेलवे अयोध्या, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, कानपुर, झांसी और सतना की ओर ऑन डिमांड ट्रेनें चलाएगा. जिस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होगी, उस रूट पर ट्रेनें चलाई जाएंगी. प्रयाग और फाफामऊ से अयोध्या, लखनऊ और जानपुर की ओर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
बता दें कि मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी. इसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. वहीं, 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. सीएम योगी ने हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है. टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर अफसरों के बयान दर्ज किए थे. वहीं, यूपी एसटीएफ और एटीएस हादसे को साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है.