Prayagraj News: हरिद्वार में लगेगा 2027 का कुंभ मेला, सीएम धामी के ऐलान ने महाकुंभ तीर्थयात्रियों को दी नई खुशखबरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2640330

Prayagraj News: हरिद्वार में लगेगा 2027 का कुंभ मेला, सीएम धामी के ऐलान ने महाकुंभ तीर्थयात्रियों को दी नई खुशखबरी

Prayagraj Mahakumbh Latest News: प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ तीर्थयात्रियों को नई खुशखबरी दी है कि 2027 में हरिद्वार में कुंभ का मेला लगेगा और साथ ही उन्होंने परिवार के संग आस्था की डुबकी लगाई है. 

 

 

Prayagraj News

Prayagraj Mahakumbh Nagar News: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में आस्था और श्रद्धा का महापर्व चल रहा है जहां देश-विदेश से श्रद्धालु लाभ अर्जित करने के लिए आ रहे हैं इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोमवार को परिवार संग त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर मां गंगा, यमुना और सरस्वती को नमन किया है उन्होंने इसे धार्मिक महापर्व बताते हुए कहा कि संगम में डुबकी लगाना अपने आप में बहुत बड़े धर्म का काम है. 

2027 में होने वाले कुंभ का जिक्र
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में 2027 में होने वाले कुंभ की तैयारियों का भी जिक्र किया है उन्होंने कहा कि सरकार अभी से इसकी तैयारी में जुट गई है जिससे हरिद्वार कुंभ भी प्रयागराज की तरह ऐतिहासिक और सुविधाजनक बनाया जा सके उन्होंने भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड सरकार महाआयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही आयोजन को भव्य एवं दिव्य बनाया जाएगा. स्नान के दौरान मुख्यमंत्री धामी का पारिवारिक रूप भी देखने को मिला. वह बच्चे के साथ संगम की लहरों में हंसी-ठिठोली करते दिखे है. 

आस्था और ऊर्जा का संगम
संगम में स्नान के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे भी यहां आस्था की डुबकी लगाने का अवसर मिला है. प्रयागराज देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. यहां आकर मन को शांति और ऊर्जा मिलती है. 

संतों से लिया आशीर्वाद
पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ में पूज्य संत-महात्माओं का आशीर्वाद लिया और कहा कि संत ही समाज की दिशा तय करते हैं उन्होंने कहा कि हम उनके मार्गदर्शन से ही प्रेरणा लेते हैं और उनके आशीर्वाद से आगे बढ़ते हैं. 

Trending news