UP Board Practical Exams: यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख बढ़ा दी गई है. अब 16 फरवरी तक प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे. ऐसे में एग्जाम के एडमिट कार्ड सभी जिलों में भेजे जा रहे हैं. जानिए इसकी वजह
Trending Photos
UP Board Practical Exams: यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है. यूपी बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख बढ़ा दी है. अब 16 फरवरी तक प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे. जिसके लिए सभी जिलों में एडमिट कार्ड भेजे जा रहे हैं. इससे पहले यूपी बोर्ड-2025 की इंटरमीडिएट की पहले चरण की प्रैक्टिकल एग्जाम 1 से 8 फरवरी तक आयोजित की गईं थीं, लेकिन सभी स्कूलों में एग्जामिनर नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से एग्जाम नहीं हो पाए. वहीं, कई एग्जामिनर्स ने ऐप के जरिए पोर्टल पर प्रैक्टिकल एग्जाम के नंबर भी अपलोड नहीं किए. ऐसे में यूपी बोर्ड ने पहले चरण के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख बढ़ा दी.
कहां होने थे पहले चरण में एग्जाम?
जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के जिलों में एग्जाम हुए थे. वहीं, नौ फरवरी से आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल के जिलों में प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू हुए, जो 16 फरवरी तक होने वाले हैं.
इंटरमीडिएट के 53 सब्जेक्ट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम में कुल 19,481 एग्जामिनर्स लगाए गए हैं. पहले चरण में 9,977 और दूसरे चरण में 9,504 एग्जामिनर्स की ड्यूटी लगाई गई है. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर के अपर सचिवों को पत्र जारी किया गया है. इस पत्र में कहा गया है कि कई एग्जामिनर्स ने पहले चरण के प्रैक्टिकल एग्जाम के नंबर्स माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं.
एग्जामिनर्स को मिले निर्देश
इतना ही नहीं जनपदों की ओर यह बताया गया है कि पहले चरण में कुछ स्कूलों में एग्जामिनर्स समय पर नहीं पहुंचे. जिससे एग्जाम नहीं हुए. सचिव ने निर्देश दिए है कि 16 फरवरी को पहले चरण के प्रैक्टिकल एग्जाम करवाएं. साथ ही शत-प्रतिशत परीक्षार्थियों के नंबर परिषद के पोर्टल पर अपलोड करें.
जिलों को भेजे गए एडमिट कार्ड
आपको बता दें, 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. ऐसे में यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड सभी जनपदों को भेज दिए हैं. ये एडमिट कार्ड स्कूल के प्रिंसिपल के जरिए परीक्षार्थियों को दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड ऑनलाइन भी अपलोड किए गए हैं, ताकि स्कूलों को एडमिट कार्ड न मिलने की स्थिति में प्रिंसिपल एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर लें और उसका सत्यापन करके परीक्षार्थियों को समय से दे सकें.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की डेट आई, जानें कहां और कैसे करें आवेदन