Farrukhabad news: मेला रामनगरिया में गंगा सेवकों और संतों के बीच हुई मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. जूना खड़े के संत समिति के अध्यक्ष सत्य गिरी ने भू समाधि लेने का ऐलान किया है.
Trending Photos
Farrukhabad अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के मेला श्री रामनगरिया में इस समय तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. 6 फरवरी को हुए विवाद के बाद महंत सत्य गिरी महाराज सहित 31 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद सत्य गिरी महाराज ने जिंदा समाधि लेने की बात कही. उधर सत्यगिरी ने समाधि को लेकर हवन पूजन शुरू कर दिया है. आज 3 बजे भू समाधि लेंगे. प्रशासनिक अधिकारी संत समिति के अध्यक्ष से वार्ता कर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं.
क्या था विवाद
तीन दिन पहले घाट के वसूली को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में दो लोग घायल हो गए थे. इस मामले में सत्य गिरी और उनके 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ कादरी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से सत्य गिरी महाराज नाराज थे. उन्होंने कहा कि पांचाल घाट के अर्ध कुंभ में ही जिंदा समाधि लेंगे. विवाद और गंभीर हो गया जब सोशल मीडिया पर संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गईं. इससे आहत होकर महंत सत्यगिरि ने भू-समाधि लेने का निर्णय लिया.
अर्ध कुम्भ बना अखाड़ा साधुओं की लड़ाई, प्रशासन बना फुटबॉल
बता दें कि तीन दिन पहले घाट की वसूली को लेकर अर्ध कुंभ में दो गुट आपस में भिड़ गए थे जिसमें दो लोग घायल हुए थे. इसके बाद से वहां पर मामला तनाव में रहा. जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने सत्य गिरी महाराज के अनशन के दौरान कहा कि जो हुआ वो गलत हुआ है और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके बाद ही कादरी गेट थाने में मुकदमा दर्ज हो गया था. वहीं जूना अखाड़े के श्री महंत केशव भारती ने सत्यगिरी को फर्जी बताया था और कहा था कि कोई इस नाम का आदमी जूना अखाड़े में नही है.