UP Accident: उत्तरप्रदेश के तीन शहरों से दर्दनाक सड़क हादसे सामने आए है जिसमें प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानिए पूरा मामला क्या है ?
Trending Photos
UP Road Accident \ Annu Chaurasia: उत्तरप्रदेश के इटावा शहर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें प्रयागराज महाकुंभ से नोएडा से बस जा रही थी जिसमें लौटते समय थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके के नेशनल हाइवे पर बस ट्रक से टकरा गई जिसकी वजह से इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए है. सभी घायलो को अस्पताल में भेज दिया गया है.
बांदा में दर्दनाक सड़क हादसा
उत्तरप्रदेश के बांदा में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टकराई है जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है वहीं 2 महिला के साथ 4 लोग घायल हो गए हैं जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानिए पूरा मामला क्या है?
आगरा के सभी श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ स्नान करने के बाद आगरा के लिए लौट रहे थे इसी दौरान बांदा रोड के बंसी पुरवा के पास अनियंत्रित होकर अल्टो गाड़ी खड़े ट्रक में जा टकराई है जिससे प्रियांशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं 4 घायलों को सीएससी में इलाज करने के बाद ट्रॉमा सेंटर बांदा में भर्ती कराया गया है जहां पर 2 महिला घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसा
उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं बीजापुर के श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पलटी गई है. यह मामला चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड़ का है जिसमें सड़क दुर्घटना में सभी श्रद्धालु सरसोती बीजापुर से एक ही कार पर सवार होकर महाकुंभ स्नान करने जा रही थे. कार चालक को नींद आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई इस हादसे में चालक और महिला सहित 7 घायल है सभी को टोल प्लाजा के एंबुलेंस की सहायता से घायलों को तत्काल सीएचसी चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है.
अलीगढ़ में सड़क हादसा
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ शहर से एक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार बाइक सवारों ने स्कूटर सवार तीन लोगों को रौंद डाला है. यह मामला बन्नादेवी थाना इलाके के रसलगंज का है जिसमें रात को अचानक तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल दवा लेने तीन लोग आ रहें थे. शराब के नशे में धुत होकर तीन लोग एक ही बाइक पर ड्राइव कर रहे थे. स्कूटर सवार लड़की और महिला व पुरुष तीनों को उन्होंने घायल कर दिया. लड़की का एक्सीडेंट में पैर टूटा है और एक्सीडेंट करने वाली बाइक के दो टुकड़े हो गए है इस हादसे के बाद दो युवक फरार हो गए और एक को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही घायलों को जिला अस्पताल मलखान सिंह भेजा गया है.