UP Weather Today: यूपी से अभी नहीं होगी सर्दी की विदाई, झांसी,मेरठ समेत इन जिलों में पश्चिमी विक्षोभ से फिर ठिठुरेंगे लोग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2639699

UP Weather Today: यूपी से अभी नहीं होगी सर्दी की विदाई, झांसी,मेरठ समेत इन जिलों में पश्चिमी विक्षोभ से फिर ठिठुरेंगे लोग

UP Weather Today: प्रयागराज, वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है. कभी शीतलहर, कभी बारिश, तो कभी कोहरे ने लोगों को परेशानी बढ़ा रखी है. दिन में तेज धूप निकलने के कारण ठीकठाक गर्मी होने लगी है 

 

 

UP Weather Update

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम की लुकाछिपी जारी है. दिन में तेज हवाएं परेशान कर रही हैं, जिस कारण मौसम काफी शुष्क बना हुआ है. हालांकि, मौसम विभाग ने मौसम में परिवर्तन की बात कही है. फिलहाल, राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि, कई हिस्सों में तेज हवाओं का असर है. यूपी में फिलहाल 5 दिनों तक मौसम को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. सोमवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा. दिन में अच्छी खासी धूप खिल रही है. लेकिन, आगे कानपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, देवरिया और झांसी, मेरठ और सहारनपुर में फरवरी के महीने में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा.

अयोध्या रहा सबसे ठंडा

रविवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान झांसी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

आज 10 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम?

सोमवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा. सोमवार को यूपी के राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, कानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, झांसी, प्रयागराज, नोएडा सहित अन्य शहरों में मौसम सामान्य बना रहेगा. फरवरी के आधे हिस्से तक दिन में काफी गर्मी का एहसास होगा लेकिन, तेज सतही हवाओं के चलने से मौसम में बदलाव होने से तापमान में वृद्धि हो सकती है. फाल्गुन महीने में तेज गर्मी की संभावना है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

11 फरवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. हालांकि इस अवधि में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. इसी तरह 12 फरवरी से 15 फरवरी के बीच मौसम शुष्क रह सकता है और कोहरा छा सकता है.

मौसम में बहुत खास बदलाव के आसार नहीं

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में मौसम में बहुत खास बदलाव के आसार फिलहाल नहीं दिख रहे हैं. ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में उछाल होने की संभावना है. तीन दिनों के बाद गिर सकता है पारा मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने वाला है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 3 दिनों के बीच प्रदेश में तापमान 2℃ से 3℃ तक बढ़ सकता है. फिर उसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

यूपी के प्रमुख जिलों में कितना रहा तापमान

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. फुरसत गंज में 7.7℃, शाहजहांपुर में 7.7डिग्री सेल्सियस, बस्ती में 8℃, बहराइच में 8℃, फतेहगढ़ में 8.4℃ और बरेली में 8.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. लखनऊ में 9.3℃ न्यूनतम और 28.1डिग्री सेल्सियसअधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

Trending news