UP Police Bharti Physical Test: यूपी में 60 हजार से ज्यादा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अगस्त महीने में लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी. शारीरिक मानक परीक्षण में सफल हुए अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए बुलाया गया है.
Trending Photos
UP Police Bharti Physical Test: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट कल यानी 10 फरवरी से शुरू हो रहा है. फिजिकल टेस्ट के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तीन फरवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा रहे हैं. वहीं अगले चरण के लिए 10 फरवरी से ही डाउनलोड किए जा सकते हैं.
एडमिट कार्ड में दिक्कत आने पर यहां करें संपर्क
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, प्रवेश पत्र के बिना किसी व्यवधान के uppbpb.gov.in वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा रहे हैं. यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 8867786192 पर संपर्क कर सकता है.
रोजाना 10 हजार अभ्यर्थी देंगे फिजिकल टेस्ट
बोर्ड के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण के तहत होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा और चरित्र प्रमाण मांगे जाएंगे. उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षा का आयोजन पीएसी की 12 वाहिनियों में करा रहा है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रोजाना करीब 10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
कितनी लगानी होगी दौड़
बता दें कि डीवी/पीएसटी (PET) में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है. फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करना अनिवार्य होगा. वहीं,
महिला उम्मीदवारों के लिए यह दौड़ 14 मिनट में 2.4 किमी पूरी करनी होगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में करीब 1.8 लाख अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल पाए गए थे.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती दौड़ में धांधली की सोचना भी मत, बायोमेट्रिक समेत गहन जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री
यह भी पढ़ें : दौड़ में एक इंच का भी हेरफेर न होगा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के पैरों में स्पेशल आइडी, CCTV से निगरानी