प्रयागराज महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज का फर्जी वीडियो डालने वाले 14 एक्स यूजर्स पर FIR, डीजीपी के आदेश पर एक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2639335

प्रयागराज महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज का फर्जी वीडियो डालने वाले 14 एक्स यूजर्स पर FIR, डीजीपी के आदेश पर एक्शन

Mahakumbh 2025: कथित पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का वीडियो वायरल कर महाकुंभ का बताया गया था. पुलिस की जांच में यह वीडियो फर्जी पाया गया. इसके बाद अब वीडियो शेयर करने वालों पर गाज गिरी है.  

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फर्जी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर है. महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज का फर्जी वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ एक्‍शन देखने को मिला है. डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर लाठीचार्ज का फर्जी वीडियो वायरल करने वाले 14 एक्‍स यूजर्स पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. डीजीपी ने महाकुंभ को लेकर फर्जी अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, सोशल मीडिया मॉनीटरिंग के दौरान संज्ञान में आया कि कतिपय एक्स (ट्विटर) अकाउंट से धनबाद, झारखंड के वीडियो को भ्रामक रूप से प्रयागराज महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाई जा रही है. वीडियो में दावा किया गया कि "महाकुंभ प्रयागराज में अपने गुमशुदा परिजन की तलाश करने वाले श्रद्धालुओं की योगी की पुलिस द्वारा खूब पिटाई की जा रही है. इस वीडियो का फैक्‍ट चेक कराया गया. 

एक जनवरी का बताया जा रहा वीडियो 
इसमें पाया गया कि वायरल वीडियो धनबाद में वहां की पुलिस द्वारा 1 जनवरी 2025 को किए गए लाठीचार्ज की घटना का है. इसका खंडन करते हुए जांच के निर्देश दिए गए. इसके बाद यूपी सरकार की छवि धूमिल करने और आम लोगों के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने की कोशिश करने वाले एक्‍स (ट्विटर) अकाउंट चिन्हित किया गया. 

श्रद्धालुओं से मारपीट करने का दावा किया गया था 
डीजीपी प्रशांत कुमार के आदेश के बाद 14 एक्‍स अकाउंट के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए गए. वीडियो में दिख रहा है क‍ि कुछ पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. अब इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

इनके लिखाफ हुई एफआई 
संजय कल्‍यान (@sanjaykalyan_) 
किरण पट्टनायक (@kiran_patniak) 
महफूज हसन (@MahfoozHasan16) 
आरएन सोनू अंसारी (@RNSONUANSARI1) 
बोलता बहुजन (@BoltaBahujan_) 
जुबर खान (@ZuberKh14482101) 
शुभम कोरी- (@D9cqyCj2Rd8zP3d) 
सत्‍यपाल अरोरा (@JanAwaaz3) 
नवीन म‍िश्रा @NaveenM96466923) 
घनश्‍याम कुमार @gkbhartiya1992) 
लोकशाही मैं गुलाम (@india141951)
धर्मेश सिंह (@dharmeshkumar37) 
मोहम्‍मद जुबिर @zubairakhtar_) 
आनंद कामले (@AKamble72444)

 

यह भी पढ़ें : कुंभ मेला से कहां चले जाते हैं नागा साधु, काशी-हरिद्वार से हिमालय तक कहां होता है ठिकाना

यह भी पढ़ें :  महाकुंभ स्नान 26 दिनों में 40 करोड़ पार, कुंभ मेला के तीर्थयात्री क्या लगाएंगे फिफ्टी

Trending news