Mahakhumbh 2025: महाकुंभ का आज 28 वां दिन है. अब तक संगम में 42 करोड़ से ज्यादे श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. मौनी अमावस्या की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी की है
Trending Photos
Prayagraj Mahakhumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आ रहें हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर एकल दिशा प्लान लागू कर दिया है. अब स्टेशन में प्रवेश केवल सिटी साइड (प्लेटफॉर्म नंबर 1) से ही होगा, जबकि निकास सिविल लाइंस साइड (प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 10) से किया जाएगा.
रेलवे के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दौरान अब तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं और प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी.
स्टेशन में प्रवेश के लिए विशेष व्यवस्था
तीर्थयात्रियों को कलर कोडेड टिकट और आश्रय स्थलों के माध्यम से प्लेटफार्म तक पहुंचाया जाएगा.
विभिन्न दिशाओं से आने वाले यात्रियों के लिए अस्थाई टिकट घर, शौचालय और विश्राम स्थल बनाए गए हैं.
आरक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए स्टेशन में प्रवेश गेट संख्या 5 से होगा.
यात्रियों के लिए रेलवे की अपील
रेलवे ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा के लिए ट्रेन के निर्धारित समय से पहले स्टेशन पर पहुंचें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके. साथ ही, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से भी अपील की गई है कि वे एकल दिशा प्लान का पालन करें, जिससे शहर में जाम और भगदड़ की स्थिति न बने.
देवकीनंदन ठाकुर के निशाने पर बॉलीवुड सितारे, महाकुंभ मे बोले- युवा पीढ़ी को चौपट किया इन लोगों ने...
इसे देखें:
Prayagraj Video: प्रयागराज में कई किलोमीटर लंबे जाम में फंसे श्रद्धालु, ट्रैफिक पुलिस के छूटे पसीने