kushinagar Hindi News: उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बाबा का बुलडोजर फुल एक्शन में नजर आ रहा है, चाहे मामला विवादित जमीन का हो या अवैध निर्माण का. इसी क्रम में कुशीनगर में एक अवैध मस्जिद पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
kushinagar Madni Mosque News/प्रमोद कुमार गौड़: संभल, बरेली के कुशीनगर में लंबे विवाद और कानूनी प्रक्रियाओं के बाद आखिरकार योगी सरकार के बुलडोजर ने मस्जिद के अवैध हिस्से पर कार्रवाई शुरू कर दी. इसको गिराने के लिए 6 बुलडोजर लगाए गए हैं, और सुरक्षा के मद्देनजर 10 थानों की पुलिस और पीएसी की एक बटालियन तैनात की गई है. मस्जिद के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है और 500 मीटर के क्षेत्र को सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई सुबह 10 बजे शुरू हुई, क्योंकि मस्जिद पर कोर्ट का स्टे 8 फरवरी को समाप्त हो गया था.
क्या है पूरा मामला?
कुशीनगर जिले के हाटा नगरपालिका क्षेत्र के करमहा चौराहे पर स्थित वार्ड नंबर 21, गांधी नगर की मदनी मस्जिद के निर्माण को लेकर विवाद काफी समय से चल रहा था. 1999 में मस्जिद के निर्माण की स्वीकृति मिली थी, लेकिन केवल दो मंजिल के नक्शे को ही पास किया गया था. इसके बावजूद चार मंजिल और भूतल का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर कर दिया गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया.
हिंदूवादी नेता राम बच्चन सिंह ने इस अवैध निर्माण की शिकायत कई बार संबंधित विभागों और सरकारों से की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. 2017 में योगी सरकार के आने के बाद भी यह मामला उठा, लेकिन तब भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई. शिकायतकर्ता राम बच्चन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.
नोटिस और कोर्ट का स्टे
18 दिसंबर 2023 को मस्जिद की जांच शुरू हुई, जो 23 दिसंबर को पूरी हुई. इसके बाद नगरपालिका ने मस्जिद प्रबंधन को नक्शा और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए तीन बार नोटिस जारी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. तय समय में कागजात प्रस्तुत न करने पर नगरपालिका अधिनियम के तहत इसे अवैध निर्माण मानते हुए कार्रवाई का फैसला लिया गया. मस्जिद पक्षकारों ने हाईकोर्ट का रुख किया और 8 फरवरी तक के लिए स्टे ले लिया, जिससे प्रशासन की कार्रवाई रुक गई. 9 फरवरी को स्टे समाप्त होते ही भारी पुलिस बल के साथ पांच बुलडोजरों ने कार्रवाई शुरू कर दी.
प्रशासन का पक्ष
प्रशासन का कहना है कि यह सिर्फ अवैध निर्माण पर की गई कार्रवाई है, न कि किसी धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने का प्रयास। हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय स्तर पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
अब क्या होगा?
अब देखना यह होगा कि मस्जिद प्रबंधन इस मामले को लेकर आगे क्या कानूनी कदम उठाता है और प्रशासन इस पर क्या रुख अपनाता है. फिलहाल, मदनी मस्जिद का अवैध हिस्सा बुलडोजर की चपेट में आ चुका है, और प्रशासन का कहना है कि नियमों के तहत आगे की कार्रवाई जारी रहेगी.
बाबा बुलडोजर का असर, बरेली में सौ साल पुरानी मस्जिद का हिस्सा खुद गिराया
वीडियों देखें: kushinagar Video: मस्जिद पर चला बाबा का बुलडोजर, कुशीनगर में सीएम से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई