Saharanpur Hindi News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर गुगल मैप्स के गलत रास्ते बताने से कार सवार खेतों में जा फंसा. इसके बाद तो उसके साथ अजीब घटना हो गई. पढे़ं पूरी खबर...
Trending Photos
Saharanpur Hindi News: बरेली, औरेया समेत कई जगहों पर गूगल मैप से जान चली गई. एक ऐसी ही घटना सहारनपुर से आई है. जहां एक कार सवार गूगल मैप के सहारे जा रहा था. लेकिन कार खेतों में जा फंसी.
.जब कार सवार ने रात में रास्ता पूछने के लिए कुछ युवकों से मदद मांगी, तो उन्होंने कार ही लूट ली. यह घटना देवबंद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
कैसे हुई पूरी घटना?
मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी फिरोज 5 फरवरी की रात अपने दोस्त नौशाद के साथ वैगनआर कार से शामली जा रहा था. उसे रोहाना टोल पर अपने दोस्त लियाकत से मिलना था. जब वह रात करीब 9 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचा तो उसने लियाकत से फोन पर रास्ता पूछा. लियाकत ने उसे शामली करनाल चौक से सहारनपुर रोड पर चलने को कहा और गूगल मैप्स पर लोकेशन भेज दी.
फिरोज ने गूगल मैप्स के निर्देशों का पालन किया, लेकिन ऐप ने उसे खेतों के बीच से गुजरने वाला रास्ता दिखा दिया. रास्ता सुनसान और अंधेरा था, जिससे फिरोज रास्ता भटक गया. रात 2 बजे उसने लियाकत को फिर से फोन किया, जिसने उसे हाईवे की तरफ लौटने को कहा.
बैक करते समय कार फंसी, मदद के बहाने लूटपाट
जब फिरोज ने कार को बैक करने की कोशिश की, तो गाड़ी गेहूं के खेत में फंस गई. कार निकालने की कोशिश के दौरान दो बाइक सवार युवक वहां पहुंचे. फिरोज ने उनसे मदद मांगी. थोड़ी देर बाद तीन और लोग वहां आ गए. वे कार निकालने में मदद करने लगे, लेकिन तभी एक युवक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और कार लेकर फरार हो गया.
पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना की सूचना मिलते ही फिरोज ने पर पुलिस को जानकारी दी और देवबंद थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सहारनपुर में लहलहाती फसल पर डीएम ने चलवाया ट्रैक्टर, प्रशासन के एक्शन पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Saharanpur News in Hindiसबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!