Lucknow News: निरस्त होंगे लखनऊ के 12 कोचिंग सेंटरों के लाइसेंस, छात्रों की जान जोखिम में डाल कर रहे भविष्य तैयार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2638689

Lucknow News: निरस्त होंगे लखनऊ के 12 कोचिंग सेंटरों के लाइसेंस, छात्रों की जान जोखिम में डाल कर रहे भविष्य तैयार

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के 12 कोचिंग सेंटरों के लाइसेंस कैंसिल हो सकते हैं. चेतावनी के बाद भी इन सेंटरों में कानून को ताक पर रखा गया है. ये सेंटर जांच में फेल हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुत से छोटे-बड़े करीब पांच हजार कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. करीब 12 लाख छात्र-छात्राएं यहां पर अपना भविष्य बनाने के लिए जाते हैं. जगह-जगह खुले कोचिंग सेंटरों पर बच्चों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं है जिसके चलते हादसे हो सकते हैं. इस कड़ी में रिहायशी जगहों पर चल रहे 12 कोचिंग सेटरों पर गाज गिरने वाली है. जानकारी के मुताबिक जो कोचिंग सेंटर रडार पर हैं उनमें आग से बचाव के इंतजाम नहीं है. सीएफओ ने 12 कोचिंग सेंटर के लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीआईओएस को पत्र लिखा है. ये कोचिंग सेंटर 10 बिंदुओं की जांच में कोचिंग फेल साबित हुए हैं.

कहां चल रहे हैं कोचिंग सेंटर

लखनऊ के हजरतगंज, कपूरथला, अलीगंज और आसपास के इलाकों के रिहायशी भवनों में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. यहां पर आने वाले बच्चे अपना भविष्य बनाने के लिए आते हैं. पर इन सेंटरों पर आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं हैं. आग लगने पर कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. फायर विभाग की चेतावनी के बाद भी कोचिंग संचालक के कान पर जूं नहीं रेंग रही. ऐसे में सीएफओ ने 12 कोचिंग सेंटर के लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीआईओएस को लेटर लिखा है.

 जांच में कोचिंग सेंटर फेल

10 बिंदुओं की जांच में कोचिंग सेंटर फेल हो गए हैं. आग लगने के इंतजाम नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कोचिंगों में अगर कभी आग लगती है तो उस पर काबू पाने के इंतजाम नहीं हैं. ऐसे 12 कोचिंग सेंटर को चिह्नित किया गया है जहां फायर के इंतजाम नहीं थे. इसके साथ इमरजेंसी गेट भी नहीं है और न ही आग लगने पर फायर की गाड़ी भी पहुंचने की व्यवस्था है. सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक पहले फेज में डीआईओएस को 12 कोचिंग सेंटर के लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र लिखा गया है. जल्द दूसरी लिस्ट भी भेजी जाएगी.

कौन से हैं कोचिंग सेंटर

भवन कोटा स्टडी फोरम, जानकीपुरम विस्तार,एलेन कोचिंग सेंटर, हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज, ठाकुरगंज का टाइम्स कोचिंग सेन्टर, कोचिंग सेंटर, चौहान प्लाजा हरदोई रोड ठाकुरगंज,बोस्टन अकादमी सज्जादिया अपार्टमेंट, जामा मस्जिद रोड ठाकुरगंज,प्रशान्त सर क्लासेज, लाजपत नगर चौक,नीट इंस्टीट्यूट 439/90 नगरिया हरदोई रोड ठाकुरगंज,आकार IAS कोचिंग, सेंटर बी-59 सेक्टर-एच, अलीगंज,रेस आईएएस कोचिंग, कपूरथला चौराहा,डायनामाइट एजुकेशनल हब, बी-5/18 सेक्टर के अलीगंज,ग्रेविटी कोचिंग सेन्टर, वेद प्लाजा अपोजिट प्रगति बाजार कपूरथला चौराहा, वेदान्ता पीसीएस जे कोचिंग सेंटर, कपूरथला चौराहा,शील्ड डिफेंस कोचिंग सेंटर, वेग टावर अयोध्या रोड इन्दिरा नगर,महिंद्रा एजुकेशन प्रा. लि, सेक्टर-बी, कानपुर रोड कृष्णा नगर,गलेक्सी क्लासेज, कपूरथला चौराहा,ध्येय आईएएस कोचिंग सेंटर, सेक्टर-के अलीगंज,शारदा आईएएस कोचिंग सेंटर, सेक्टर-के अलीगंज.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news