Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में सेक्‍टर 23 में लगी भीषण आग, कल राष्‍ट्रपति का स्‍वागत करने प्रयागराज आएंगे सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2638495

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में सेक्‍टर 23 में लगी भीषण आग, कल राष्‍ट्रपति का स्‍वागत करने प्रयागराज आएंगे सीएम योगी

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ का आज 28वां दिन हैं. संगम में लोगों का हुजुम स्नान के लिए उमड़ा है. सीएम धामी का आज प्रयागराज दौरा है. मुख्यमंत्री धामी संगम में डुबकी लगाएंगे. सीएम धामी उत्तराखंड मंडपम जाएंगे और कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. पूर्व मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोइ भी आज संगम में स्नान करेंगे.

Mahakumbh Mela 2025 Live Updates
LIVE Blog

 Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ स्नान का आज 28वां दिन है. संगम में सुबह से ही भक्तों की भीड़ स्नान के लिए उमड़ी है. शनिवार को किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर दर्जनों युवकों ने हमला किया. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी महाकुंभ दौरे पर हैं. प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. पूर्व मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोइ आज संगम में स्नान करेंगे. संगम में डुबकी लगा सकते हैं राहुल गांधी. महाकुंभ में जारी है भक्तों का सैलाब.  अब तक 42 करोड़ लोगों ने किया स्नान. प्रयागराज में जाम के हालात हैं. कई किलोमीटर लंबा जाम लगा. दूर-दराज से पहुंच रहे श्रद्धालु.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

10 February 2025
17:53 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्‍वर पद से इस्‍तीफा दिया

महाकुंभ नगर : ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्‍वर पद से इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने कहा कि मुझे लेकर किन्‍नर अखाड़े में विवाद हो गया है. इसके चलते मैं अपने पद से इस्‍तीफा दे रही हूं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम में एक वीडियो पोस्‍ट कर इसकी घोषणा की है. 

23:33 PM
22:21 PM
21:42 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में फ‍िर लगी आग

महाकुंभ नगर : महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 23 में भीषण आग लग गई. बताया गया कि पटरी बल्ली से तैयार की गई टी स्टॉल में चाय बनाते समय चिंगारी निकलने से आग लग गई. स्‍टॉल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. 

21:39 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुम्भ में 7 हजार से अधिक महिलाओं ने ली गुरु दीक्षा 

महाकुंभ नगर : महाकुम्भ जैसे धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन से जन मानस को सनातन को समझने और इससे जुड़ने का अवसर देते हैं. महाकुम्भ में धर्म गुरुओं के शिविर में सनातन से जुड़ने वालों की कतारें लगी रही. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी और वैष्णव संतो के धर्माचार्यों में सनातन से जुड़ने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक रही. सभी प्रमुख अखाड़ों में इस बार सात हजार से अधिक महिलाओं ने धर्माचार्यों से गुरु दीक्षा ली और सनातन की सेवा का संकल्प लिया. 

20:19 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी के शिविर पर हमला

महाकुंभ नगर: किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर दर्जनों युवकों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने कैंप को चारों ओर से घेरकर तोड़फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने की कोशिश की. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गए हैं. पढे़ं पूरी खबर..... 

 

19:56 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सनातन में नारी शक्ति लिख रही नया इतिहास

महाकुंभ नगर : प्रयागराज महाकुम्भ सनातन में नारी शक्ति को भागीदारी को लेकर भी नया इतिहास लिख रहा है. महाकुम्भ में मातृ शक्ति ने अखाड़ों से जुड़ने में गहरी रुचि दिखाई है. संन्यासिनी श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की अध्यक्ष डॉ. देव्या गिरी बताती हैं कि इस बार महाकुम्भ में 246 महिलाओं को नागा संन्यासिनी का दीक्षा संस्कार किया गया है.  

fallback

19:17 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज का संगम रेलवे स्‍टेशन स्‍थाई रूप से बंद 

महाकुंभ नगर : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते मेला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते संगम रेलवे स्‍टेशन को माघी पूर्णिमा तक बंद कर दिया गया है. इसका मतलब अब संगम रेलवे स्‍टेशन तक ट्रेनें न तो जा सकेंगी, न ही वहां से चलेंगी. बताया गया कि सुरक्षा कारणों से रेलवे ने संगम स्टेशन को बंद रखने का फैसला लिया है. महाकुंभ क्षेत्र के दारागंज इलाके में संगम रेलवे स्टेशन पड़ता है. यह मेला क्षेत्र के सबसे करीब का रेलवे स्‍टेशन है. 

 

19:05 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज वाराणसी हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें, भदोही में टोल फ्री

महाकुंभ नगर : महाकुंभ से लौटने वाले वाहनों की भारी संख्या से भदोही में नेशनल हाइवे पट गया है. वाहनों की लंबी कतारें देख टोल फ्री कर दिया गया. प्रयागराज वाराणसी नेशनल हाईवे के लाला नगर टोल को फ्री कर दिया गया है. 

18:32 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल आएंगी प्रयागराज 

महाकुंभ नगर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल 10 फरवरी को प्रयागराज आएंगी. प्रयागराज की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति संगम में पवित्र स्नान और पूजा करेंगी. साथ ही अक्षयवट और हनुमान मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगी. इसके बाद डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र भी जाएंगी. 

18:28 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में भारी भीड़ तो अयोध्‍या के बार्डर सील

महाकुंभ नगर : देश के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालु कुंभ में स्नान करने प्रयागराज पहुंच रहे हैं. त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैंं. चाहे वह प्रयागराज हाईवे हो या फिर रायबरेली हाईवे दोनों हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग रहा है. सुल्तानपुर पुलिस ने प्रयागराज हाईवे पर जाम लगने के बाद सुल्तानपुर वाया हलियापुर होते हुए रायबरेली हाईवे से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. अयोध्या पुलिस ने दोनों जनपद की सीमाओं पर बैरियर लगा दिया है.  

 

18:22 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज का फर्जी वीडियो वायरल करने वालों पर गिरी गाज 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में फर्जी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर है. महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज का फर्जी वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ एक्‍शन देखने को मिला है. डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर लाठीचार्ज का फर्जी वीडियो वायरल करने वाले 14 एक्‍स यूजर्स पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. डीजीपी ने महाकुंभ को लेकर फर्जी अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. 

 

17:46 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम नोज पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
संगम नोज पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. यूपी पुलिस और बीएसएफ जवान लगातार श्रद्धालुओं को चेतावनी दे रहे हैं. पुलिस चेतावनी जारी कर रही है कि देर तक घाट पर न ठहरें. स्नान कर वापस लौट जाएं. जैसे-जैसे श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ता है. वैसे ही रास्ते से रस्सियों से बेरिकेडिंग कर दी जाती है और रस्से से एरिया ब्लॉक कर दिया जाता है. 

17:18 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  राजस्थान की उपमुख्यमंत्री ने महाकुंभ को लेकर क्या कहा? 

प्रयागराज: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने महाकुंभ पर कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा, हमारा बहुत अच्छा स्नान हुआ. मुख्यमंत्री और कैबिनेट के हम सभी लोग आए थे. व्यवस्थाएं भी बहुत अच्छी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया है और इसी वजह से हमें दिल्ली में इतनी बड़ी और ऐतिहासिक जीत मिली है. 

16:53 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ ग्लैमर का नहीं, आस्था और साधना का केंद्र: महंत धर्मेंद्र दास

उदासीन अखाड़ा बंधुआ कला छावनी के प्रमुख महंत धर्मेंद्र दास ने कहा कि महाकुंभ पांच सितारा संस्कृति का केंद्र नहीं बल्कि सनातन आस्था और साधना का प्रतीक है. साधु-संत वायरल सनसनी और ग्लैमर से नाखुश हैं क्योंकि इससे महाकुंभ के आध्यात्मिक महत्व से ध्यान भटकता है.

16:43 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम में लगाएंगी राष्ट्रपति आस्था की डुबकी
राष्ट्रपति मुर्मू सुबह संगम नोज़ पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी. मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में राष्ट्रपति आस्था की डुबकी लगाकर सनातन आस्था को मजबूत आधार देंगी. देश की प्रथम नागरिक का संगम में पावन डुबकी लगाने का यह ऐतिहासिक क्षण होगा. बता दें कि इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुम्भ में पावन स्नान किया था. 

16:26 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में 'महाजाम'

रविवार होने के कारण महाकुंभ मेला क्षेत्र में जबरदस्त भीड़ है लोग कई किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर हैं. गाड़ियों का जाम भी शहर भर में लगा हुआ है. लेकिन लोगों में उत्साह की कमी नहीं है उनका कहना है कि भले ही कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं जाम में फंसे हैं. लेकिन संगम में स्नान करके सारी थकान उतर गई है. 

 

15:22 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कैलिफोर्निया से संगम तक.. बेटियों का प्रेम और आस्था

महाकुंभ में आस्था और प्रेम की अनूठी मिसाल देखने को मिली जब कैलिफोर्निया में रहने वाली दो बेटियों ने अपने 85 वर्षीय पिता की इच्छा पूरी करने के लिए हजारों मील की यात्रा तय की. पिता के जन्मदिन पर जब बेटियों ने उनकी अंतिम अभिलाषा पूछी, तो उन्होंने कहा कि महाकुंभ में संगम स्नान करना चाहता हूं.बेटियों ने तुरंत निर्णय लिया और उन्हें प्रयागराज ले आईं.

संगम स्नान के बाद पिता के चेहरे की खुशी ने उनकी थकान मिटा दी. इस भावनात्मक कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू लिया, जहां भारतीय संस्कृति और पारिवारिक प्रेम की सराहना की जा रही है. 

fallback

14:10 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ की भीड़ से संगम स्टेशन बंद, हाईवे पर लंबा जाम

प्रयागराज में महाकुंभ के चलते भारी भीड़ के कारण संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है. स्टेशन बंद होने से यात्री परेशान हैं, जबकि हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. प्रशासन यातायात सुचारू करने के प्रयास में जुटा है. 

13:48 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अखिलेश यादव ने महाकुंभ पर फिर घेरा सरकार को 

अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने कई बार कहा है कि यह सरकार अपने मनोरंजन के लिए फिल्मों को टैक्स-फ्री करती है. अगर वे ऐसा कर सकते हैं. तो महाकुंभ में देश भर से लोग आ रहे हैं और लंबी दूरी तय कर रहे हैं, तो उन्हें आने वाले लोगों के लिए टोल माफ कर देना चाहिए. 

13:20 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी के शिविर पर हमला 

महाकुंभ नगर में किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर दर्जनों युवकों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने कैंप को चारों ओर से घेरकर तोड़फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने की कोशिश की. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. पढे़ं पूरी खबर... 

13:07 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में महाजाम, रेलवे स्टेशन से रास्तों पर ट्रैफिक में बदलाव, जानें कहां वन-वे, कहां डायवर्जन  

महाकुंभ का आज 28 वां दिन है. अब तक संगम में 42 करोड़ से ज्यादे श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. मौनी अमावस्या की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी की है. पढे़ं पूरी खबर... 

 

12:58 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आज दोपहर 12 बजे तक 84.29 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ में आज दोपहर 12 बजे तक 84.29 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. अब संगम में स्नान करने वालों का आंकड़ा 43 करोड़ के पार होने वाला है.

12:31 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: स्टेशन जा रही भीड़ डायवर्ट
स्टेशन की तरफ जा रही भीड़ को पुलिस ने डायवर्ट करना शुरू कर दिया है. सबसे पहले नवाबयूसुफ रोड से जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया. फिर चौक से आ रही भीड़ को लीडर रोड से जाने से रोका. जानसेनगंज से यात्रियों को चौक की ओर डायवर्ट करना शुरू कर दिया है. भीड़ चौक से कोतवाली होते हुए शाहगंज की ओर डायवर्ट किया गया. 

12:30 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अब तक 42.76 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं संगम में डुबकी
रविवार को संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. श्रद्धालुओं में छुट्टी के दिन स्नान करने वालों का इतना उत्साह है कि सुबह दस बजे तक ही 76.33 लाख लोगों ने स्नान किया. जिसमें दस लाख से ज्यादा कल्पवासी भी शामिल हैं.

12:24 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: ट्रेन के इंजन पर श्रद्धालुओं का कब्जा
इन दिनों महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है. ट्रेनों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. लखनऊ जंक्शन पर ट्रेन में जगह न मिलने पर नाराज श्रद्धालु बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस के इंजन के सामने खड़े हो गए. यात्रियों को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी.

12:14 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में कल्पवासी के टेंट में आग
महाकुंभ में कल्पवासी के टेंट में गैस लीकेज से आग लगने से हड़कंप मच गई. यह घटना सेक्टर नंबर 19 स्थित वट माधव मार्ग दक्षिणी में घटी. ओमप्रकाश पांडेय सेवा संस्थान के कल्पवासी टेंट में खाना बनाते समय यह हादसा हुआ. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग ने पहुंचकर आग बुझाई. आग से टेंट जलकर खाक हो गई.

11:27 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: भक्तों ने बनाए एक लाख 51 हजार पार्थिव शिवलिंग 
शांति सेवा शिविर में भक्तों ने एक लाख 51 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया. इसके बाद विधिविधान से अभिषेक पूजन किया गया. शिविर में 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया जाएगा.

11:24 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सदानंद तत्वज्ञान परिषद के कार्यालय में सत्संग
सदानंद तत्वज्ञान परिषद के कार्यालय में सत्संग का आयोजन किया गया. इस मौके पर नरसिंह दास ने कहा कि जीव को शरीर त्यागने से चार गतियां होती हैं. नरक में कई यातनाएं झेलनी पड़ती हैं. स्वर्ग में अनेक सुख भोगना पड़ता है. धरती पर आवगमन बना रहने से जीव को मोक्ष प्राप्ति नहीं होती है. मनुष्य को भगवान के अवसर को खोज करके शरणागत हो जाना चाहिए.

10:50 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के अस्पताल में जन्मीं बच्ची
शनिवार को महाकुंभ में सीतापुर की एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. प्रसव पीड़ा होने पर महिला को सेक्टर-चार स्थित हॉस्पिटल में आया लाया गया. वहां पर डॉ. शांति बिंद ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के पहले हुए जन्म की वजह से डॉक्टर ने परिजनों की राय पर बच्ची का नाम पूर्णिमा रखा. यह महाकुंभ में पैदा होने वाला 13वां बच्चा है.

10:48 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: चंदौली से प्रयागराज के लिए ट्रेन रवाना

10:45 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में मीटिंग करने वाला दूसरा
योगी सरकार अब तक महाकुंभ नगर में दो बार कैबिनेट मीटिंग कर चुकी है. 2019 कुंभ मेले में जनवरी के आखिरी हफ्ते में मीटिंग हुई थी. वहीं, 22 जनवरी को महाकुंभ 2025 में मीटिंग हुई. प्रयागराज महाकुंभ नगर में मीटिंग करने वाला दूसरा राज्य राजस्थान बन गया है.

10:24 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कृष्ण लीला के दृश्य निहारते रहे सीएम मोहन
शनिवार को लीलाधारी कृष्ण के चरित पर आधारित नाट्य प्रस्तुति 'कृष्णायन' का मंचन मध्यप्रदेश मंडप में किया गया. कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव शामिल हुए और कृष्णलीला के मनोहारी दृश्यों को मुग्ध भाव से निहारते रहे. 

10:13 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: जाम के चलते लोग परेशान

10:04 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में जाम के हालात
कई किलोमीटर लंबा जाम लगा
दूर-दराज से पहुंच रहे श्रद्धालु
श्रद्धालुओं को रो रही परेशानी

09:54 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: एमपी केपूर्व सीएम दिग्विजय सिंह लगाएंगे संगम में डुबकी
एमपी के पूर्व सीएम  दिग्विजय सिंह आज महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले हैं. दिग्विजय सिंह की महाकुंभ स्नान एवं त्रिवेणी में स्थानीय कार्यक्रमों में भागीदारी।

 

09:42 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में स्नान करेंगे गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष
गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी आज प्रयागराज दौरे पर हैं. संगम में स्नान के साथ पूजा अर्चना का कार्यक्रम

 

09:41 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण करेंगी महाकुंभ में स्नान
 उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण आज महाकुंभ में संगम स्नान करेंगी. महाकुंभ में स्नान और उत्तराखंड राज्य के स्टॉल का निरीक्षण का कार्यक्रम है.

 

09:39 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुम्भ स्नान तथा पूजा-अर्चना
मध्य प्रदेश  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर आज प्रयागराज दौरे पर हैं. संगम स्नान एवं पूजन-अर्चन करेंगी. 11 फरवरी को रीवा जाएंगी. 

 

09:38 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुम्भ स्नान तथा पूजा-अर्चना
 बिहार  लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह महाकुंभ में स्नान और पूजन करेंगे

09:36 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: चंद्रशेखर बावनकुल्ले महाकुंभ दौरा

कैबिनेट मंत्री, राजस्व विभाग, महाराष्ट्र चंद्रशेखर बावनकुल्ले 10 फरवरी का  प्रयागराज दौरा है.

09:09 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 9 फरवरी को बड़ी संख्या माननीयों का हॉगा आगमन
महाकुंभ में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद एवं गणमान्य अतिथियों का आगमन है.  कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार आज महाकुंभ में पूजन-अर्चना के बाद वाराणसी जाएंगे.

 

08:54 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में जाम की स्थिति
प्रयागराज महाकुंभ में अगर चार पहिया वाहन लेकर आ रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. अगर एक बार ट्रैफिक में फंस गए तो कई घंटों तक बाहर निकलने की कोई उम्मीद नहीं होगी. प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था बद से बद्तर स्थिति में आ गई है. हर चौक चौराहे पर जबरदस्त जाम लगा हुआ है. पैदल यात्रियों के साथ ही चार पहिया वाहन भी रेंगने पर मजबूर हैं.

08:00 AM

 Kumbh Mela 2025 Live Updates:उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।MahaKumbh2025 में करीब 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने पावन स्नान किया है।

fallback

 

07:55 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:प्रयागराज से बड़ी ख़बर

महाकुंभ में जारी है भक्तों का सैलाब 42 करोड़ लोगों ने किया स्नान रेलवे स्टेशन पर लगी भक्तों की भीड़

07:53 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: DDU जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को रोका मुख्य दरवाजे पर लगाई बैरिकेडिंग

07:51 AM

 Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में डुबकी लगा सकते हैं राहुल गांधी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी को महाकुंभ में डुबकी लगा सकते हैं.  राहुल गांधी के प्रयागराज आगमन को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अपनी तैयारी कर रहे हैं. हालांकि पार्टी की ओर से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

07:36 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: एमपी के CM मोहन यादव पहुंचे महाकुंभ 
परिवार के साथ लगाई आस्था की डुबकी 
कुभ स्नान को गौरवशाली क्षण बताया 

07:30 AM

 Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: श्रद्धालु पहुंच रहे संगम
त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी है

07:28 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
अब तक 42 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
देशभर से स्नान करने आ रहे लोग

07:18 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ मेला क्षेत्र में पिछले चार दिनों से बढ़ी भीड़ के मुख्य कारण/विश्लेषण देश भर में लोगों ने यह समझा की 5 फरवरी यानी बसंत पंचमी के बाद महाकुंभ में कम हो जाएगी भीड़. इसलिए 5 के बाद घरों से निकले देश की अपर मिडिल क्लास जनता अब महाकुंभ के लिए निकल रही ज्यादातर लोग अपनी महंगी व बड़ी गाड़ियों से प्रयागराज में कर रहे प्रवेश. बड़ी गाड़ियां व बाहर की गाड़ियों को प्रयागराज व मेला क्षेत्र में आने से किया गया प्रतिबंधित. जिस कारण शहर के आउटर इलाकों में हमेशा लगा रहता है जाम. शादियों के चलते भी शहर के अंदर सड़कों पर लगा रहता है. जाम अब देश के तमाम vip/vvip अपने परिजनों को करवा रहे स्नान जिसके चलते एक बार फिर vip कल्चर हुआ प्रभावी .

07:12 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम पुष्कर धामी आज पहुचेंगे प्रयाग राज 
सीएम धामी कुंभ में होंगे शामिल शाम 4 बजे उत्तराखण्ड मण्डपम सेक्टर-07 प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पहुचेंगे सीएम शाम 4.10 पर भजन संध्या में प्रतिभाग। (उत्तराखण्ड मण्डपम, सेक्टर-07 प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) #1640बजे 'ज्ञान महाकुम्भ' में प्रतिभाग। (सेक्टर-08, प्रयागवाल मार्ग, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) 1800 बजे 'समानता के साथ समरसता' कार्यक्रम में प्रतिभाग। (आचार्य शिविर, सेक्टर-09 गंगेश्वर मार्ग, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) #2015 बजे उत्तराखण्ड मण्डपम, सेक्टर-07 प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।

06:54 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी खबर
किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर हमला
हिमांगी सखी को बंधक बनाने का आरोप
महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी पर आरोप
फॉर्च्यूनर कार से पहुंचे हमलावर

 

06:52 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पत्नी प्रयागराज में मध्य प्रदेश मंडपम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

06:47 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'एकात्म धाम शिविर' कार्यक्रम में भाग लिया (08.02) उन्होंने कहा, "आद्य जगतगुरु शंकराचार्य जी ने अपना पूरा जीवन देश की सांस्कृतिक एकता और सनातन संस्कृति के लिए समर्पित कर दिया, जिसके लिए वे सदैव पूजनीय और आदरणीय रहेंगे"

06:23 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ प्रयागराज के 2 दिन के दौरे पर रहेंगे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी 9 फरवरी को दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे महाकुंभ मेला क्षेत्र उत्तराखंड मंडपम में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत 10 फरवरी को सुबह 8:30 बजे लगाएंगे संगम में डुबकी
06:21 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर, किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर हमला, दर्जनों की संख्या में पहुंचे युवकों ने हिमांगी सखी के कैंप पर हमला किया, किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप को घेरकर किया गया हमला, पुलिस मौके पर मौजूद, किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी को बंधक बनाए जाने का भी आरोप, किन्नर अखाड़े की विवादित आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के लोगो पर हमले का आरोप, फॉर्च्यूनर कार से पहुंचे हमलावरों को लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का करीबी बताया जा रहा है।
06:19 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: राजकुमार राव और पत्रलेखा ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से की मुलाकात

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान आध्यात्मिक चर्चा हुई और आशीर्वाद लिया.

06:00 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 42 करोड़ स्नानार्थियों का अद्भुत संगम

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा, जहां 8 फरवरी 2025 तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. आज अब तक 1.32 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. अब तक 10 लाख से अधिक कल्पवासी और कुल 1.22 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री संगम नगरी पहुंचे.

05:45 AM

 Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द
चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर  प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जाने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन के मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग कर दी गई और बिना टिकट लिए स्टेशन पर प्रवेश करने वालों को रोक दिया गया, जिससे दस हजार से अधिक यात्री स्टेशन पर फंस गए.  जबकि प्रयागराज के लिए नियमित ट्रेनों का परिचालन जारी रहा. इसके पूर्व पिछले चौबीस घंटे में एक लाख से अधिक श्रद्धालु यात्री प्रयागराज रवाना हो चुके हैं.  

05:43 AM

 Kumbh Mela 2025 Live Updates: किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर दर्जनों युवकों ने हमला
महाकुंभ नगर में किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर दर्जनों युवकों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने कैंप को चारों ओर से घेरकर तोड़फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने की कोशिश की. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई.

05:42 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ स्नान का 28वां दिन
आज महाकुंभ का 28वां दिन है. संगम में सुबह से ही भक्तों की भीड़ स्नान के लिए उमड़ी है.

 

Trending news