Varanasi News: महाकुंभ के बाद काशी में भारी भीड़ पहुंंच गई है. प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. शहर में हालात बेकाबू हैं.
Trending Photos
Varanasi News: महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ काशी पहुंच रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई है. काशी विश्वनाथ मंदिर तक रास्ते लोगों से भर गए हैं. गंगा घाट से लेकर मंदिर के बाहर तक करीब 6 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है. श्रद्धालुओं को काबू में पाने के लिए भारी फोर्स भी तैनात कर दी गई है.
महाकुंभ के बाद काशी में भारी भीड़
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालु संगम स्नान के बाद काशी-अयोध्या की ओर रवाना हो रहे हैं. काशी में पिछले दो दिनों में लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. मंगलवार को गंगा घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर तक 6 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. शाम चार बजे तक 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा के दर्शन किए. भीड़ को काबू में करने के लिए फोर्स के पसीने छूट गए.
50 लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने का अनुमान
अनुमान है कि अगले 48 घंटे में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. बता दें कि कल 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा है. ऐसे में बाबा के भक्तों की भीड़ और बढ़ जाएगी. साथ ही संत रविदास जयंती भी है. ऐसे में कल और भीड़ पहुंचने का अनुमान है. भीड़ को देखते हुए वाराणसी में इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू कर दिया है. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लगी कतार एक ओर मैदागिन तक और दूसरी ओर घाट तक पहुंच गई है. प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
पुलिस कमिश्नर सड़क पर उतरे
काशी में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद सड़क पर उतर गए हैं. साथ ही उनके साथ 10 आईपीएस अफसर भी ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे हैं. इसके अलावा तीन जोन के एडीसीपी समेत 17 पीपीएस अफसर भी सड़क पर उतर कर व्यवस्था देख रहे हैं. कंट्रोल रूम से ट्रैफिक कंट्रोल की निगरानी की जा रही है.
यह भी पढ़ें : काशी में 12 फरवरी को लगेगा 'महाकुंभ', माघी पूर्णिमा पर पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं का पहुंचेगा सैलाब
यह भी पढ़ें : Ravidas Jayanti 2025: कौन थे संत रविदास और कैसे बने 'शिरोमणी'? समाज सुधार में रहा बड़ा योगदान