कुशीनगर की मदनी मस्जिद का काला इतिहास, कैसे कानूनों की धज्जियां उड़ाकर खड़ी की 4 मंजिला इमारत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2642071

कुशीनगर की मदनी मस्जिद का काला इतिहास, कैसे कानूनों की धज्जियां उड़ाकर खड़ी की 4 मंजिला इमारत

Madani Masjid History: कुशीनगर में मदनी मस्जिद को लेकर सियासत शुरू हो गई. सपा के बाद अब कांग्रेस भी सियासत में कूद गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय कल कुशीनगर जाएंगे.  

Madni Masjid

Madani Masjid History: कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्‍वस्‍त कर दिया है. मदनी मस्जिद पर बुलडोजर की कार्रवाई होते ही सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कुशीनगर पहुंचा है. इतना ही नहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय राय भी कल 12 फरवरी को कुशीनगर जाएंगे. इन सबके बीच मदनी मस्जिद चर्चा में है. आइये जानते हैं मदनी मस्जिद का इत‍िहास?. 

मदनी मजिस्‍द का इतिहास 
मदनी मस्जिद का निर्माण कुशीनगर के हाटा नगर पालिका क्षेत्र में साल 1999 में कराया गय था. जब इस मस्जिद का निर्माण कराया गया था तो दो मंजिल का ही नक्‍शा पास कराया गया था. आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर बाद में मस्जिद को चार मंजिला बना दिया गया. इसके बाद ही विवाद शुरू हो गया. अवैध निर्माण को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. 

योगी सरकार आने पर उठा मुद्दा 
साल 2017 में प्रदेश में योगी सरकार आने पर हिंदूवादी नेता राम बच्‍चन सिंह ने मदनी मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर शिकायत की थी. जिला प्रशासन की ओर से मदनी मस्जिद के खिलाफ 18 दिसंबर से जांच शुरू की गई. इसमें पाया गया कि मदनी मस्जिद को नियमों के खिलाफ चार मंजिला खड़ा कर दिया गया. बिना नक्‍शा पास कराए मदनी मस्जिद का निर्माण 14 फीट बढ़ा दिया गया. इसके बाद नगर पालिका की ओर से म‍दनी मस्जिद को तीन बार नोटिस भेजा गया. संतोषजनक जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. 

सरकार का क्‍या कहना? 
बता दें कि योगी सरकार ने बयान जारी कर कहा, कुशीनगर की मदनी मस्जिद ग्राम समाज और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाई गई थी. इसलिए इसके खिलाफ प्रशासन की ओर से बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. वहीं, नगर पालिका ने मस्जिद इंतजामिया कमेटी से जवाब मांगा है, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.  

 

यह भी पढ़ें : संभल के बाद कुशीनगर की मस्जिद पर सियासी बवाल, सपा नेता क्या कर पाएंगे मुस्लिम प्रतिनिधियों से मुलाकात

यह भी पढ़ें :  kushinagar News: कुशीनगर की इस मस्जिद पर गरजा बाबा का बुलडोजर, सीएम से शिकायत के बाद हुआ जमींदोज

Trending news