माघी पूर्णिमा स्नान के लिए महाकुंभ प्रशासन का मेगा प्लान, तीन दर्जन पार्किंग, नो व्हीकल जौन...जानें किस शहर वालों को कहां छोड़ने होंगे वाहन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2641878

माघी पूर्णिमा स्नान के लिए महाकुंभ प्रशासन का मेगा प्लान, तीन दर्जन पार्किंग, नो व्हीकल जौन...जानें किस शहर वालों को कहां छोड़ने होंगे वाहन

Mahakumbh Maghi Purnima Snan: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए योगी सरकार ने जबरदस्त प्लान बनाया है. 11 फरवरी की शाम से ही मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है तो वहीं अलग-अलग शहरों की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए मेला क्षेत्र से 10-20 किलोमीटर दूर पार्किंग बनाई गई हैं. 

माघी पूर्णिमा स्नान के लिए महाकुंभ प्रशासन का मेगा प्लान, तीन दर्जन पार्किंग, नो व्हीकल जौन...जानें किस शहर वालों को कहां छोड़ने होंगे वाहन

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ हादसे से सबक लेते हुए प्रशासन ने इस बार माघी पूर्णिमा पर सख्त रुख अपना लिया है. 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए बड़ी तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी और उनका प्रशासन सतर्क है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्राउड मैनेजमेंट को लेकर अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें कड़े लहजे में निर्देश दिये हैं कि किसी भी हालत में जाम नहीं लगना.  

11-12 फरवरी के लिए नया ट्रैफिक प्लान 
11 फरवरी की शाम से 12 फरवरी शाम तक नया ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा. इस दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. सभी VIP पास रद्द कर दिये गये हैं. यहां तक कि कल्पवासियों के वाहन भी अंदर नहीं जा सकेंगे. श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर ही पार्किंग में ही छोड़ने होंगे. माघी पूर्णिमा पर अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर भी बंद रहेगा. 

आइये अब आपको विस्तार से बताते हैं किस शहर से आने वालों को कहां मिलेगी पार्किंग

वाराणसी से आने वालों के लिए पार्किंग
अगर आप वाराणसी की तरफ से आ रहे हैं तो आपको कनिहार रेलवे अंडर ब्रिज से होते हुए आगे जाने पर उस्तापुर, ज्ञान गंगा घाट छतनाग, महमूदाबाद और नागेश्वर मंदिर, सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, महुआ बाग झूंसी पर पार्किंग मिलेगी. 

जौनपुर से आने वालों के लिए पार्किंग
जौनपुर की तरफ से आने वालों को सहसों से गारापुर होते हुए आगे जाने पर 4 पार्किंग मिलेंगी- चीनी मिल झूंसी, पूरेसूरदास गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरीय दक्षिणी पर पार्किंग मिलेगी. 

मीर्जापुर की तरफ से आने वालों को पार्किंग
आपके लिए देवरख, उपरहार, ओमेंक्स सिटी, गयिजा और टेंट सिटी में पार्किंग मिलेगी. 

कौशांबी की ओर से आने वालों को पार्किंग
इनके लिए काली एक्सटेंशन पार्किंग, दधिकांदो मैदान, इलाहबाद डिग्री कॉलेज मैदान पार्किंग मिलेगी. 

कानपुर, प्रतापगढ़ और लखनऊ से आने वाले वाहन
ये मलाक हरहर सिक्स लेने से होते हुए आएंगे. इनके लिए नागवासुकी, बड़ा बघाड़ा, गंगेश्वर महादेव कछार और बक्शी बांध कछार पर पार्किंग की सुविधा है. 

आइये अब आपको बताते हैं कि रेल से आने वाले यात्रियों को किस स्टेशन से मेला क्षेत्र कितना दूर पड़ेगा. 

-प्रयाग स्टेशन से 7 किलोमीटर चलना पड़ेगा
-प्रयागराज जंक्शन से 12 किलोमीटर चलना पड़ेगा
-संगम प्रयाग स्टेशन से 6 किलोमीटर चलना पड़ेगा 
-दारागंज स्टेशन से 3 किलोमीटर चलना पड़ेगा 
-रामबाग स्टेशन से 8 किलोमीटर चलना पड़ेगा 
-नैनी स्टेशन से 12 किलोमीटर चलना पड़ेगा 
-सूबेदारगंज स्टेशन से 15 किलोमीटर चलना पड़ेगा 
-फाफामऊ स्टेशन से 8 किलोमीटर चलना पड़ेगा
-छिवकी स्टेशन से 16 किलोमीटर चलना पड़ेगा 

ध्यान दें कि मेला क्षेत्र के बाहर तक तो आप रिक्शा या किसी अन्य स्थानीय वाहन से आ सकते हैं लेकिन मेला क्षेत्र में आपक हर जगह पैदल ही चलना पडेगा. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें :  सीर गोवर्धन रैदासियों के मक्का मदीना से कम नहीं, बनारस के स्वर्ण मंदिर में कल लगेगा महाकुंभ जैसा मेला

ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा की करो तैयारी, जानें कहां कैसे होगा ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

 

Trending news