दुकानदारी हुई मंदी तो भक्त भी निराश, प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा बंद होने की दोहरी मार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2641902

दुकानदारी हुई मंदी तो भक्त भी निराश, प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा बंद होने की दोहरी मार

UP latest News: प्रेमानन्द महाराज की यात्रा को फिलहाल बंद कर दिया है. आस पास के लोगों ने यात्रा को लेकर विरोध जताया था. यात्रा के बंद होने के बाद आस पास की दुकानों की इनकम पर भारी असर देखने को मिला है.

प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा

UP News: वृंदावन में प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा को लेकर विरोध काफी दिनों से जारी है. दरअसल प्रेमानन्द महाराज की पद यात्रा को लेकर आस पास रहने वाले लोगों ने यात्रा को लेकर नाराजगी जताई है लोगों का कहना है कि सुबह निकलने वाली प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा में भक्तों के द्धारा आतिशबाजी और बैंड बाजों की आवाज से रास्ते में पड़ने वाले एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोगों को परेशानी होती है. जिसके कारण महाराज जी की पद यात्रा को लेकर समय व स्थान दोनों में परिवर्तन किया गया है. लोगों का कहना है कि प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा को करीब दो बजे के वक्त निकाला जाता है. पर पद यात्रा के लिए प्रेमानन्द महाराज जी के भक्त उनके दर्शन के लिए 11 बजे से ही डोल व नगाड़ो को बजाने लगते है. जिससे उस क्षेत्र में रह रहे लोगों को परेशानी होती थी.

रोजगार पर पड़ा भारी असर
लोगों की शिकायत पर प्रेंमानन्द महाराज ने यात्रा को निकालना बंद कर दिया है. यात्रा के बंद होने के कारण रोजगार पर भारी असर देखने को मिला है. पदयात्रा को लेकर रात से ही दुकानें सज जाती थी. और जमकर खरीदारी होती थी. दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानों की इनकम पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. भक्त महाराज जी को पूजते है दूर दराज से लोग प्रेमानन्द महाराज के दर्शन करने के लिए आते है. इसी कारण प्रेमानन्द महाराज के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ती है. जो भक्त प्रेमानन्द महाराज की एक झलक पाने के लिए घंटो इंतजार करते थे.

और भी पढ़े: 14 या 15 मार्च कब है होली?, जानें मथुरा में कब खेली जाएगी लठ्‌ठमार और फूलों की होली

Trending news