देवरिया के दूल्हे की बारात आएगी राष्ट्रपति भवन, एमपी की दुल्हनिया संग UP का अफसर लेगा सात फेरे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2642186

देवरिया के दूल्हे की बारात आएगी राष्ट्रपति भवन, एमपी की दुल्हनिया संग UP का अफसर लेगा सात फेरे

Wedding on Rashtrapati Bhavan: देवरिया के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का गांव दुबे गांव के लोगों के लिए गर्व का पल है. पहली बार राष्‍ट्रपति भवन में हो रही शादी समारोह में शामिल होने का मौका मिला है. 

Avneesh Tiwari and Poonam Gupta

Wedding on Rashtrapati Bhavan: शादियों का सीजन चल रहा है. वैसे तो आपने घरों-होटल और बैंक्वेट हॉल में शादी होते देखी होगी. पहली बार राष्‍ट्रपति भवन में शादी होने जा रही है. यह सुनकर हैरान मत होइये.  यह सच है. यूपी के देवरिया के अफसर दूल्‍हे की बारात राष्‍ट्रपति भवन में जाएगी. यह पहली बार होगा, जब राष्‍ट्रपति भवन में ढोल नगाड़ों के साथ शहनाई की गूंज सुनाई देगी. 

पहली बार राष्‍ट्रपति भवन में बजेगी शहनाई 
दरअसल, देवरिया के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का गांव दुबे गांव के रहने वाले अनिल तिवारी के बेटे अवनीश तिवारी सीआरपीएफ में असिस्‍टेंट कमांडेंट हैं. अवनीश की शादी मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी के श्रीराम कॉलोनी की रहने वाली पूनम के साथ हो रही है. पूनम राष्‍ट्रपति की पीएसओ असिस्‍टेंट कमांडेंट हैं. 12 फरवरी को पूनम और अवनीश शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 

दिल्‍ली पहुंचा अवनीश और पूनम के रिश्‍तेदार और घरवाले 
अवनीश तिवारी का परिवार दिल्‍ली पहुंच गया है. साथ ही बारात में शामिल होने वाले रिश्‍तेदार भी पहुंच गए हैं. राष्‍ट्रपति भवन में शादी को लेकर अवनीश के गांव में खुशी की लहर है. दूल्‍हे अवनीश तिवारी के चाचा ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने पीएसओ पूनम के व्यवहार से प्रभावित होकर शादी के लिए अनुमति दी है. चाचा ने बताया कि अवनीश के पिता अनिल दार्जिंलिंग में एक चाय कारखाना में महाप्रबंधक पद पर कार्यरत हैं. इस वजह से अवनीश की शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई है.  

मदर टेरेसा क्राउन परिसर में होगी शादी 
अवनीश का पूरा परिवार गोरखपुर के नंदानगर में रहता है. गांव में भी आना-जाना होता है. अवनीश की जम्‍मू कश्‍मीर में तैनाती है. राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में अवनीश और पूनम की शादी होगी. शादी में शामिल होने वालों के नाम और मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहने वालों की सूची तैयार की गई है. बताया गया कि अवनीश और पूनम की शादी में कुल 94 बाराती शामिल हो सकेंगे. इसमें 42 बाराती राष्‍ट्रपति भवन के मयूर अपार्टमेंट में रुकेंगे. इसके अलावा 9 लोगों को कोटा हाउस और 19 लोगों को न्यू डेलही 6 बीएचके में रुकने की व्‍यवस्‍था की गई है. 

 

यह भी पढ़ें : काशी में 12 फरवरी को लगेगा 'महाकुंभ', माघी पूर्णिमा पर पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं का पहुंचेगा सैलाब

यह भी पढ़ें : Ravidas Jayanti 2025: कौन थे संत रविदास और कैसे बने 'शिरोमणी'? समाज सुधार में रहा बड़ा योगदान

Trending news