कौन थे एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट अजय शर्मा, श्री प्रकाश शुक्‍ला को टपकाया जिसने ली थी कल्याण सिंह की सुपारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2642426

कौन थे एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट अजय शर्मा, श्री प्रकाश शुक्‍ला को टपकाया जिसने ली थी कल्याण सिंह की सुपारी

Who was IPS Ajay Raj Sharma: यूपी के चंबल के डाकुओं का खौफ पूरे प्रदेश में चरम पर था. ऐसे में पहली पोस्टिंग पर चंबल पहुंचे आईपीएस अजय राज शर्मा ने 22 घंटे मुठभेड़ के बाद कुख्‍यात अपराधियों को मार गिराया. इस एनकाउंटर के बाद पूरे प्रदेश के अपराधी खौफ में आ गए. 

IPS Ajay Raj Sharma

Who was IPS Ajay Raj Sharma: यूपी पुलिस से रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया. लंबे समय से बीमारी से ग्रसित रिटायर्ड आईपीएस अफसर अजय राज शर्मा ने नोएडा में अंतिम सांस ली. अजय शर्मा की गिनती सबसे लोकप्रिय पुलिस अफसरों में होती थी. यूपी में अजय राज शर्मा ने न केवल श्रीप्रकाश शुक्‍ल का सफाया किया बल्कि एसटीएफ का भी गठन किया.  

कौन थे आईपीएस अजय राज शर्मा 
जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड आईपीएस अफसर अजय राज शर्मा का जन्‍म मिर्जापुर के एक जमींदार परिवार में हुआ था. बचपन में ही उनके घर में पुलिस अफसरों का आना-जाना था. यही वजह रही कि अजय शर्मा ने बड़े होकर वर्दी पहने का सपना देखा. अजय शर्मा की शुरुआती पढ़ाई देहरादून के सेंट जोसेफ एकेडमी से हुई थी. इसके बाद वह प्रयागराज (तब इलाहाबाद) आ गए थे. यहां से क्रिश्चियन पब्लिक स्‍कूल से 12वीं पास करने के बाद उन्‍होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. 

पहले प्रयास में ही यूपीएससी क्रैक किया 
ग्रेजुएशन के बाद अजय राज शर्मा ने 1965 में मास्‍टर की डिग्री ली. मास्‍टर की पढ़ाई के दौरान अजय शर्मा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. एमए पास करने के बाद उन्‍होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी. अपने पहले ही प्रयास में उन्‍होंने यूपीएससी क्रैक कर लिया. 1966 बैच के आईपीएस अफसर अजय राज शर्मा के नाम का डंगा पूरे पुलिस विभाग में बजने लगा. 

चंबल में डाकुओं से 22 घंटे तक मुठभेड़ 
बताया जाता है कि 1970 के दशक में चंबल के बीहड़ में डकैतों की दहशत थी. अजय शर्मा की पहली पोस्टिंग चंबल में हुई. उस समय महिला डाकू गुल्‍लो ने एक सब इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या कर दी थी. इसके बाद अजय शर्मा ने अपराधियों के सफाया करना शुरू कर दिया. चार साल बाद फ‍िर अजय शर्मा को चंबल भेजा गया. इस बार अजय राज शर्मा ने चंबल के लज्‍जाराम पंडित और कुंवरजी गडरिया जैसे कुख्‍यात डाकुओं का खत्‍मा किया. 22 घंटे तक डाकुओं से लोहा लेते रहे. कहा जाता है यह यूपी का पहला एनकाउंटर था, जिसने अपराधियों में डर पैदा कर दिया था. 

श्रीप्रकाश शुक्ला का सफाया
यूपी के कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला ने जब तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हत्या की सुपारी ली, तो सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स (STF) बनाने का फैसला किया. यूपी एसटीएफ की कमान अजय शर्मा को सौंपी गई. उन्‍होंने श्री प्रकाश शुक्ला को मार गिराया था. इससे यूपी पुलिस में उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया. पूरे प्रदेश के अपराधी उनके नाम से खौफ खाने लगे थे. 

यह भी पढ़ें : यूपी में रविदास जयंती की छुट्टी रहेगी या नहीं, सरकारी नोटिस ने दूर किया कन्फ्यूजन, छुट्टी प्लान करने वाल जरूर पढ़ें ये खबर

यह भी पढ़ें :  यूपी में इन कर्मचारियों का 1 साल तक नहीं होगा प्रमोशन, रुकेगी सैलरी, मुख्य सचिव ने दिए नतीजे भुगतने के संकेत

Trending news