UP Latest News: मुरादाबाद में पुल की मरम्मत होने के कारण लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्रशासन ने 2 महिने के लिए लोगो की आवाजाही को रोक दिया है जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
UP News: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले रामगंगा नदी पर बने पुल को लोगो की सुरक्षा को ध्यान को ध्यान मे रखते हुए प्रशासन की तरफ़ से 2 माह के लिए बंद कर दिया गया है, PWD विभाग की तरफ से इस पुल की मरम्मत का कार्य किया जा रही है. इन पुल के बेरिंग ख़राब हो चुकी है जिसके चलते किसी भी बड़े हादसे के होने की आशंका बनी हुई थी पुल को 2 माह के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन की लाख सख़्ती के बाद भी लोग पुल से वाहन व पैदल ही निकल रहे रहे है.
लोगों की आवा जाही में समस्या
मुरादाबाद से उत्तराखंड और रामपुर बरेली लखनऊ को जाने वाले मार्ग पर ये पुल पड़ता है ऐसे मे अचानक से पुल बंद किए जाने से लोगो को समस्यायो का सामना जरूर करना पड़ रहा है, प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है,.उत्तराखंड जाने वाले लोगो को दलपतपुर से कट लेकर वापस रामपुर दोराहा होते हुए पुराने मार्ग यानि ठाकुरद्वारा एवं काशीपुर रोड से ही निकाला जा रहा है. मुरादाबाद मे बरेली से एंट्री पर रामगंगा का पुल पड़ता है जो की इम्पोर्टेन्ट पुल है जिससे की काफी ट्रैफिक का आना जाना रहता है, पुल मे बेरिंग ख़राब होने के कारण PWD ने काम शुरू किया है और 2 माह का समय माँगा है जिसके लिए 2 माह के लिए उसको बंद करना पड़ा है.
ये पुल है लोगो के लिए जरुरी
पुल पर काम चल रहा है इसलिए पैदल भी लोग नहीं उतर सकते और कार्य प्रगति पर है काफी तेजी से चल रहा है, ये पुल बहुत जरुरी था बरेली की तरफ़ से आने वाला सभी ट्रैफिक इसी पुल से निकलता थे जिसमे इस समय थोड़ी दिक्कत जरूर हो रही है जिसके चलते हम ट्रैफिक को संभल कट और जीरो पॉइंट पाकबड़ा से ट्रैफिक को ले रहे है भोजपुर से आना वाला जो हमारा रास्ता है उसमे चांदपुर माफ़ी से लोगो एंट्री कर रहे है. पूरा ट्रैफिक का प्रेशर इन रोड पर हो गया है. रोडवेज बस अड्डों को लेकर जो रोडवेज की बसें अंदर आती उससे दिक्कत होती तो इसलिए उसको अस्थाई रोडवेज के रूप मे दूसरी जगह बनाया गया है.
और भी पढ़े: मुरादाबाद में रंगेहाथों 15 हजार लेते पकड़ा गया औषधि विभाग का सहायक आयुक्त, विजिलेंस टीम ने दबोचा