Awadh Ojha Profile:दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा हार गए हैं. राजनीति में एंट्री से पहले ज्यादातर लोग अवध ओझा को यूपीएससी कोच और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में ही जानते थे लेकिन अब लोगों में यह जिज्ञासा भी बढ़ गई है कि उनका फैमिली बैकग्राउंड क्या है, उनकी संपत्ति आदि कितनी है.
Trending Photos
Awadh Ojha Profile: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय जनता पार्टी के रविंदर सिंह नेगी ने उन्हें 28,072 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है. इस हार के साथ ही फिलहाल उनका विधानसभा जाने का सपना टूट गया है. शिक्षण से राजनीति में कदम रखने वाले अवध ओझा कहां से हैं उनकी संपत्ति और करियर क्या रहा है. उनकी हार के बाद इस पर भी चर्चा हो रही है. आइये विस्तार से जानते हैं.
कौन हैं अवध ओझा ?
अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुआ था. उन्हें देश के सबसे प्रभावशाली शिक्षकों में गिना जाता है, खासकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कराने के लिए. उनके छात्रों के बीच वे 'ओझा सर' के नाम से प्रसिद्ध हैं. ओझा ने हजारों छात्रों को सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद की है.
उनका बचपन एक साधारण परिवार में बीता. उनके पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे, जिन्होंने अपने बेटे की शिक्षा के लिए कई आर्थिक बलिदान किए. हालांकि, खुद अवध ओझा यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पास नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने अपने अनुभवों से सीखकर एक प्रतिष्ठित शिक्षक बनने का सफर तय किया.
अवध ओझा की संपत्ति का ब्योरा
अवध ओझा ने चुनाव से पहले दाखिल अपने हलफनामे में संपत्ति का विवरण दिया था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह करोड़पति हैं. उनके पास 4.85 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 59 लाख रुपये की संपत्ति है. उनके बच्चों के नाम भी 5 लाख रुपये की संपत्ति दर्ज है.
नकद संपत्ति की बात करें तो ओझा के पास 1.5 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 28,500 रुपये नकद हैं. इसके अलावा, ओझा के पास 9.67 लाख रुपये मूल्य का सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 20 लाख रुपये के आभूषण हैं.
वाहनों की बात करें तो ओझा के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो है, जबकि उनकी पत्नी टाटा टियागो की मालिक हैं. हालांकि, उनके पास कोई कृषि भूमि नहीं है. अचल संपत्तियों की बात करें तो ओझा के नाम ग्रेटर नोएडा में दो फ्लैट हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास लखनऊ, हरिद्वार और वजीराबाद में आवासीय संपत्तियां हैं. ओझा की कुल अचल संपत्ति 1.45 करोड़ रुपये की है, जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति 1.6 करोड़ रुपये की है. हालांकि, उन पर 80 लाख रुपये का कर्ज भी है, जबकि उनकी पत्नी पर 4.38 लाख रुपये की देनदारी दर्ज है.
शिक्षा और करियर
अवध ओझा बचपन में काफी शरारती थे और स्कूल में अकसर उनका नाम शिकायतों में आता था. लेकिन शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बनी रही. उन्होंने अपनी पढ़ाई फातिमा इंटर कॉलेज, गोंडा से पूरी की और फिर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली चले आए. हालांकि, वे मुख्य परीक्षा में असफल रहे, लेकिन हार नहीं मानी. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी उम्मीदवारों को कोचिंग देने का फैसला किया और देखते ही देखते उनके पढ़ाने का तरीका इतना प्रभावी हो गया कि वे छात्रों के बीच लोकप्रिय हो गए.
क्या राजनीति में दोबारा आएंगे नजर ?
अवध ओझा की हार के बाद सवाल यह उठ रहा है कि क्या वह दोबारा राजनीति में किस्मत आजमाएंगे या फिर शिक्षा के क्षेत्र में ही योगदान देंगे तो इस पर अवध ओक्षा ने बताया कि यह उनकी व्यक्तिगत हार है. उन्होंने मीडिया को बताया, " मैं लोगों से जुड़ नहीं सका, मैं लोगों से मिलूंगा और यहीं दोबारा चुनाव लड़ूंगा."
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !