Greater Noida Latest News: ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में काम करने वाली महिला ने 10वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी . आखिरकार ये हत्या है या आत्महत्या इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.
Trending Photos
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. दरअलस 02 वैली सोसाइटी के एक घर में काम करने वाली महिला की 19 वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. जिससे सोसाइटी में रहने वाले लोगों के बीच सनसनी फैल गई. यह घटना संदिग्ध परिस्थियों में हुई है इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. और महिला को अस्पताल लेकर गई. डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. आखिरकार ये हत्या है. या आत्महत्या फिलहाल मृतका के परिवार के लोगों को भी जानकारी दे दी है. पुलिस ने महिला का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आखिरकार हत्या या आत्महत्या
सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभी जांच पड़ताल की जा रही है. अभी हत्या व आत्महत्या को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. दरअलस इस बिल्डिंग से पहले भी काफी ऐसे हादसे सामने आए है. जिसमें 3 फरवरी को भी एक महिला ने बालकनी से कूदकर खुदखुशी कर ली थी. घटना में मृतक महिला के परिवार वालों का कहना था महिला को मानसिक बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था. इससे पहले 24 जनवरी को भी इसी सोसाइटी से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी.