Mathura News: जिस मां को बच्चा चोरी में भेजा जेल, वो उसकी ही बेटी निकली, खुला पुलिस का खेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2638102

Mathura News: जिस मां को बच्चा चोरी में भेजा जेल, वो उसकी ही बेटी निकली, खुला पुलिस का खेल

Mathura News: मथुरा में एक मां पर अपने ही बच्चे को चोरी करने को लेकर आरोप लगाया गया था. इस मामले में मां को 15 महिने के लिए जेल भेज दिया गया था. अब मां को रिहा कर दिया गया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

UP News: मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जिसमें एक मां पर अपनी ही बेटी का अपहरण को लेकर आरोप लगाया था. मां के साथ 4 और लोग भी शामिल थे. आरोप में मां और उसके साथियों को 15 महिने के लिए जेल भेज दिया गया था. अब 15 महिने के बाद उनको इंसाफ मिल गया है.  एक डीएनए रिपोर्ट के बाद मां को मिलने की इजाजत दे दी गई. दरअसल 7 जनवरी 2023 को रेलवे स्टेशन क्षेत्र से बच्ची की चोरी हो गई थी. बच्ची की चोरी को लेकर मां के नाम ही एफआईआर दर्ज करवा दी. जिसके बाद को जेल भेज दिया गया था. बरामदी को लेकर जीआरपी की टीम जुटी रही. 

भिखारी गैंग से बरामद हुई लड़की
10 अक्टूबर को जीआरपी पुलिस की टीम ने 5 लोगों की भिखारी गैंग को पकड़कर बच्ची बरामद किया. जीआरपी ने घटना के समय का खुलासा किया. तब हिना चौहान ने बरामद हुई बच्ची को अपना बताया था. जीआरपी ने बरामद हुई बच्ची को कल्याण समिति के समक्ष पेश करते हुए उसे फूलवती को सौंपने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था. उसी दौरान बाल कल्याण समिति ने बच्ची का डीएनए करवाने के लिए आदेश दिया था. बाल कल्याण समिति के आदेश पर बच्ची को राजकीय बाल शिशु गृह में आवासित करा दिया था. जब डीएनए की रिपोर्ट आई तब बच्ची जेल में निरुद्ध हिना चौहान की साबित हुई. जिसके बाद ये साबित हो गया. कि जीआरपी ने बच्चा चोरी का गलत खुलासा किया. 

और भी पढ़े: Mathura News: मथुरा के किसानों की बरसों की मुराद पूरी, बनेगा डेयरी प्लांट, दूध के मिलेंगे ऊंचे दाम

Trending news