CM Yogi Adityanath Delhi Chunav Rally: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के सरकार बनाई है. यही नहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू भी चुनाव में खूब चला.
Trending Photos
CM Yogi Adityanath Delhi Chunav Rally: यूपी ही नहीं दूसरे राज्यों में भी चुनाव के दौरान 'बाबा बुलडोजर' की भारी डिमांड देखने को मिलती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए मोर्चा संभालते दिखे. बीजेपी उम्मीदवारों के लिए उन्होंने धुआंधार रैलियां कर माहौल बनाया. दिल्ली से पहले सीएम योगी महाराष्ट्र, हरियाणा-झारखंड समेत कई चुनावी राज्यों में भी पार्टी के लिए चुनावी बागडोर को संभाल चुके हैं.
ताबड़तोड़ प्रचार से बनाया माहौल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खास तौर पर उन सीटों पर चुनाव प्रचार की कमान सौंपी गई. जहां पूर्वांचली वोटरों का प्रभाव सबसे ज्यादा है. उन्होंने एक हैं तो सेफ हैं के नारे से हिंदुत्व के मुद्दे को धार देकर चुनावी माहौल बनाया. किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के लिए जनसभा की और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर सियासी तीर चलाए. बता दें कि बजरंग शुक्ला मूल रूप से यूपी के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं.
इन उम्मीदवारों के किया प्रचार
आशीष सूद, जनकपुरी विधानसभा सीट - बीजेपी
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट - बीजेपी
घोंडा विधानसभा सीट - बीजेपी
शाहदरा विधानसभा सीट - बीजेपी
पटपड़गंज विधानसभा सीट - बीजेपी जीत
किराड़ी विधानसभा क्षेत्र - बजरंग शुक्ला - आप
उत्तम नगर विधानसभा सीट - बीजेपी
हरियाणा-झारखंड, महाराष्ट्र में चला था जादू
हाल ही में तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ का खूब जादू चला था. महाराष्ट्र में उनका बंटंगे तो कटेंगे का नारा टर्निंग पाइंट माना जाता है. यहां उन्होंने जहां-जहां जनसभाएं कीं वहां-वहां विपक्ष धराशायी होता दिखा. यहां सीएम योगी का स्ट्राइक रेट 95 प्रतिशत रहा. यहां चार दिन में 11 जनसभाएं की थीं. जिसमें 23 प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इनमें से 20 ने जीत दर्ज की.
यही नहीं हरियाणा में जिन 20 उम्मीदवारों के लिए उन्होंने जनसभाएं कीं, उनमें से 13 ने जीत का परचम लहराया था. जम्मू कश्मीर में भी उनका स्ट्राइक रेट 90 फीसदी रहा. झारखंड में उन्होंने 13 सीटों पर प्रचार किया, जिसमें 5 पर कमल खिला था.
मिल्कीपुर में BJP के 5 महारथी, 9 महीने में अयोध्या की हार का अखिलेश-अवधेश से बदला
पहले कुंदरकी अब मिल्कीपुर...क्यों फिर लड़खड़ाई अखिलेश की साइकिल, लोकसभा चुनाव के बाद झटके पर झटके