पौड़ी में जिस प्राइमरी स्कूल में पढ़े योगी वहां पहुंचे, स्कूल के कमरे-दीवारों को निहारते रहे, बच्चों को बांटीं किताबें और चॉकलेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2638134

पौड़ी में जिस प्राइमरी स्कूल में पढ़े योगी वहां पहुंचे, स्कूल के कमरे-दीवारों को निहारते रहे, बच्चों को बांटीं किताबें और चॉकलेट

CM Yogi Visit in Uttarakhand: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं. शनिवार को वे अपने बचपन के स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षा ली थी. स्कूल पहुंचकर उन्होंने पुरानी यादें ताजा कीं . आइए जानते हैं इस दौरान उन्होंने क्या कहा?  

 

Uttarakhand News, CM Yogi Adityanath

CM Yogi Visited in Pauri Garhwal Uttarakhand: मिल्कीपुर चुनाव के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ तुरंत उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए. शनिवार को वे यमकेश्वर ब्लॉक के ठांगर प्राइमरी स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने बचपन में पढ़ाई की थी. इस दौरान, उन्होंने चार स्कूलों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार कर रही है और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव दिख रहा है. उन्होंने तकनीक के सहयोग से शिक्षा को और बेहतर बनाने पर जोर दिया और कहा कि ज्ञान बांटना सबसे बड़ा पुण्य है.

मुख्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालय ठांगर, जूनियर हाई स्कूल ठांगर, प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी और जूनियर हाई स्कूल कांडी का दौरा किया. इन स्कूलों का कायाकल्प सीएसआर फंड से हुआ है, जिससे कंप्यूटर लैब, वर्चुअल क्लास, बेहतर फर्नीचर, शौचालय और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. सीएम योगी ने अपने पुराने क्लासरूम में भी समय बिताया और बच्चों को चॉकलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने शिक्षकों से संसाधनों का सदुपयोग कर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का आह्वान किया. 

कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज और स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट मौजूद रहे. 

 और पढे़ं: फिल्म में लीड रोल का लालच पूर्व सीएम की बेटी को पड़ा भारी, आरुषि को लगा चार करोड़ का चूना

पौड़ी पहुंचते ही यादों में खो गए सीएम योगी, बच्चों से किया दुलार, गुरु गोरखनाथ और अवेद्यनाथ को किया नमन

Trending news