Aligarh News: एएमयू में अब कथित 'बीफ बिरयानी पार्टी' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, एएमयू में बीफ बिरयानी पार्टी का न्योता देने का आरोप लगा है. इस पूरे मामले में जहां एक ओर हिंदूवादी संगठन विरोध करने की बात कह रहा है तो वहीं दूसरी ओर एएमयू का पक्ष भी सामने आया है. पढ़िए क्या कहना है एएमयू का?
Trending Photos
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में अब कथित 'बीफ बिरयानी पार्टी' को लेकर विवाद उठ गया है. सोशल मीडिया पर यह मुद्दा उछला है. आरोप है कि एएमयू में बीफ बिरयानी पार्टी का न्योता दिया गया है. जिसका नोटिस वायरल हो रहा है. एएमयू के सुलेमान हॉल में बीफ बिरयानी परोसे जाने वाले नोटिस में रविवार से खाने के मेन्यू में बदलाव की बात लिखी गई है. हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर का कहना है कि यह टाइपिंग एरर है. मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है. चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसी जाएगी, यह बदलाव कई स्टूडेंट्स की मांग के हिसाब से किया गया है.
विरोध करेंगे हिंदूवादी संगठन
इस पूरे मामले में हिंदूवादी छात्र अखिल कौशल का कहना है कि इंतजामिया तत्काल रूप से इस मामले को संज्ञान में लें और उन लोगों के खिलाफ तुरंत एक्शन लें. यह मामला हमारी आस्था से जुड़ा हुआ है. अगर यह किसी को गलतफहमी है कि कोई डाइनिंग हॉल में काउ मीट सर्व कर लेगा तो यह हमारे होते हुए संभव नहीं है. हम इसका भारी विरोध करेंगे. इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वासीम अली ने बताया कि सुलेमान हॉल के मेन्यू में बदलाव से संबंधित एक सूचना जारी की गई थी. यह एक तरह की टाइपिंग गलती थी. मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है. खाना पहले की तरह ही परोसा जाएगा. यह नोटिस सीनियर फूड डाइनिंग हॉल ने अपने स्तर पर निकाला था.
तीनों टाइम का खाना
आपको बता दें, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग 20 छात्रावास हैं. यहां तीनों टाइम खाना दिया जाता है. शनिवार को यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉल के खाने के मेन्यू के संबंध में अंग्रेजी में एक नोटिस जारी किया गया. कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. नोटिस पर सीनियर फूड डाइनिंग हॉल के मोहम्मद फैजुल्लाह और मुजास्सिम अहमद भाटी के नाम दर्ज हैं. इसमें अंग्रेजी भाषा में लिखा है कि 'रविवार के लंच मेन्यू में मांग के अनुसार बदला गया है.
यह भी पढ़ें: नए साल में यूपी को तीन यूनिवर्सिटी का तोहफा, मिर्जापुर का मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय भी बढ़ाएगा शान