Sonbhadra Accident: यूपी के सोनभद्र में महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे चार लोगों की मौत हो गई है और छह लोग घायल हो गए हैं. मृतक छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. यूपी के श्रावस्ती और बलरामपुर बॉर्डर पर हुए सड़क हादसे में मां -बेटे की दर्दनाक मौत हो गई.
Trending Photos
संतोष जायसवाल/Sonbhadra Accident: यूपी के सोनभद्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बेलोरो और ट्रेलर की टक्कर में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और छह लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर छत्तीसगढ़ रायपुर लौट रहे थे. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बेलोरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया है. ये हादसा सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र का है.
मृतकों के नाम
1.लक्ष्मीबाई (30) पत्नी रामकुमार यादव निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर, रायगढ़, छत्तीसगढ़
2.अनिल प्रधान (37) निवासी केसापाली, पुसौर
3.ठाकुर राम (58) निवासी मानिकपुर थाना सरैया, सारंगगढ़, छत्तीसगढ़
4.रुक्मिणी यादव (56) पत्नी ठाकुर राम
सोनभद्र सड़क हादसे का सीएम ने लिया संज्ञान
सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
फर्रुखाबाद-राजपूत रेजिमेंट के जवान की कार दुर्घटना में मौत
राजपूत रेजिमेंट के जवान की कार दुर्घटना में मौत हो गई है. जवान 5 दिन की छुट्टी पर आया था. दो दिन बाद उसको वापस जाना था. शनिवार देर रात जेएनवी रोड की रेलवे क्रॉसिंग के निकट अनियंत्रित एक कार पलट गई. जिससे युवक की मौत हो गई.
जेएनवी रोड रेलवे क्रॉसिंग के निकट कार में सवार चार युवक मोटरसाइकिल बचाने के चक्कर में टकरा गए.फर्रुखाबाद फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के अपर दुर्गा कॉलोनी निवासी सैनिक आशीष जेएनवी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट जैसे ही पहुंचे सामने सारी मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में कार नियंत्रित होकर नीचे गड्ढे में जा गिरी.कार की रफ्तार इतनी तेज थी की तीन से चार बार पलट गई. कार में बैठे युवक घायल साथियों को छोड़कर भाग गए. वहीं गाड़ी चला रहे सैनिक आशीष की सैनिक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, युवक की हालत नाजुक
यूपी के श्रावस्ती और बलरामपुर बॉर्डर पर बीती रात हुए सड़क हादसे में मां -बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा युवक मृतक महिला का देवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को नाजुक हालत में इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, नवीन माडर्न थाना क्षेत्र के कटरा निवासिनी एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ बलरामपुर के तुलसीपुर अपने मायके गई थी. जिसे लेने के लिए उसका देवर बाइक लेकर गया था. जहां से वापस आते समय ये लोग बलरामपुर श्रावस्ती बॉर्डर पर ओड़ाझार के पास पहुंचे ही थे कि इनकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में मासूम बच्चे की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार महिला व युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल महिला व उसके देवर को आनन फानन में इकौना सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को भी मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक की हालत नाजुक होने पर उसे बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
सड़क हादसे में दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर में एक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो की मौत हो गई है और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तेज रफ्तार थार ने सड़क पर खडे़ ट्रक में टक्कर मारी दी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी मैनपुीर और कासगंज के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास की घटना है.