UP Budget Session 2025: यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा. योगी सरकार सदन शुरू होने के बाद अगले दिन अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी. विपक्ष भी सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेरने की तैयारी में है.
Trending Photos
UP Budget Session 2025: यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक, प्रदेश की योगी सरकार 19 फरवरी को साल 2025-26 का बजट पेश कर सकती है. माना जा रहा है कि योगी सरकार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने जा रही है.
अब तक सबसे बड़ा बजट पेश करेगी सरकार
जारी अधिसूचना के मुताबिक, यूपी विधानसभा का बजट सत्र करीब एक सप्ताह तक चलेगा. इसमें योगी सरकार अपनी उपलब्धियों को गिराएगी. तो विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगी. यूपी का बजट सत्र हंगामेदार होने की भी संभावना है. इस बार प्रदेश का बजट करीब आठ लाख करोड़ रुपये का हो सकता है.
राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सदन की शुरुआत
साल का पहला सत्र होने की वजह से सत्र की शुरुआत विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी. पहले राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद अगले दिन सरकार बजट पेश कर सकती है. साल के शुरुआत में ही महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ हादसे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है.
मिल्कीपुर से बीजेपी विधायक लेंगे शपथ
इसके अलावा विपक्ष महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरने की कोशिश करेगा. खास बात यह है कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर मिली जीत के बाद बीजेपी गदगद है. नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक चंद्रभानु पासवान को सदन में शपथ भी दिलाई जाएगी. मिल्कीपुर चुनाव परिणाम का असर भी कहीं न कहीं सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष खींचतान में देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : Milkipur News:मुस्लिम-यादव से कोरी-पासी तक... मिल्कीपुर में कैसे BJP ने तार-तार किया अखिलेश का PDA, जानें इनसाइड स्टोरी
यह भी पढ़ें : मायावती फिर जीरो,दिल्ली में जन्मीं-पढ़ी और सियासत सीखने वाली दलित नेता का बुरा हाल, चंद्रशेखर भी नहीं चले