यूपी के इस शहर में झील किनारे जुहू चौपाटी जैसा मजा मिलेगा,‌ समंदर सी झील में बोटिंग-लाइटिंग से लेकर खाने-पीने का फुल मजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2639388

यूपी के इस शहर में झील किनारे जुहू चौपाटी जैसा मजा मिलेगा,‌ समंदर सी झील में बोटिंग-लाइटिंग से लेकर खाने-पीने का फुल मजा

UP Latest News: यूपी के इस शहर में झील किनारे बन रहा नया सवेरा फेज-2 जल्द ही तैयार होगा. यहां जुहू चौपाटी जैसा माहौल मिलेगा, जहां समंदर जैसी झील में बोटिंग, लाइटिंग और खाने-पीने का भरपूर मजा मिलेगा. खूबसूरत नजारे और मनोरंजन की पूरी सुविधा इसे खास बनाएगी. 

Gorakhpur News, AI Photo

Gorakhpur Hindi News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रामगढ़ताल किनारे विकसित हो रहा 'नया सवेरा फेज-2' जल्द ही पूरा होने वाला है. इसके बन जाने से नौकायन जैसी खूबसूरती देवरिया बाईपास तक नजर आएगी. पहले फेज की तरह ही यहां बैठने के लिए बेंच, ओपन जिम और बोटिंग प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं. कमिश्नर अनिल ढींगरा ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द इसे पूरा करने के निर्देश दिए.

परियोजना की प्रगति और सुविधाएं
अभी तक 85% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
बारिश के मौसम तक इसे पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्य है.
नया सवेरा में फुटपाथ, आकर्षक लाइटिंग, घाट और बैठने की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
देवरिया बाईपास तक इस विस्तार से चिड़ियाघर आने वाले लोग भी आसानी से इस खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे. 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुआ विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस परियोजना के विस्तार का निर्देश दिया था. इसके बाद जल निगम ने 1.7 किमी क्षेत्र में विस्तार के लिए डीपीआर तैयार की, जिसे 2022 में मंजूरी मिली. 

परियोजना की लागत और समयसीमा
35 करोड़ की लागत से इस परियोजना को पूरा किया जा रहा है.
इसे मार्च 2023 तक पूरा होना था, लेकिन देरी के कारण समय सीमा दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई

कमिश्नर ने दिए तेजी लाने के निर्देश
शनिवार को कमिश्नर अनिल ढींगरा ने निरीक्षण के दौरान घाट, सड़क और लाइटिंग का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द काम पूरा करें.

नया सवेरा से सीधे चिड़ियाघर तक पहुंचने की सुविधा
परियोजना के तहत देवरिया बाईपास की ओर एक प्रवेश द्वार भी बनाया जा रहा है, जिससे चिड़ियाघर आने वाले लोग सीधे नया सवेरा होते हुए दिग्विजयनाथ पार्क तिराहा पहुंच सकेंगे. 

और पढे़ं:  गोरखपुर से गोंडा डबल रेलवे लाइन को हरी झंडी, यूपी-बिहार से नेपाल तक तेज रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें

सीसीटीवी से जूते-मोजे तक यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़े बदलाव, 10वीं-12वीं के 54 लाख छात्र पढ़ लें ये गाइडलाइन

Trending news