डिलीवरी बॉय ने काटा बवाल, गाजियाबाद में फोन देर से उठाने पर चला दी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2639520

डिलीवरी बॉय ने काटा बवाल, गाजियाबाद में फोन देर से उठाने पर चला दी गोली

Ghaziabad Delivery Boy Attack: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां पर ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी करने आए डिलीवली बॉय का फोन न उठाने पर बवाल हो गया. आरोप है कि डिलीवरी बॉय और उसके साथियों ने कस्टमर के घर पर हमला कर दिया. 

 

 Ghaziabad News

Ghaziabad Delivery Boy Attacked Customer: गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी करने आए डिलीवरी बॉय और उसके साथियों ने ईंट भट्ठा कारोबारी के घर पर हमला कर दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडों से लैस होकर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि घर के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ भी मचाई. इतना ही नहीं, उन्होंने हवाई फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये मामला  नंदग्राम थाना क्षेत्र  का है. जहां शनिवार की सुबह करीब 9 बजे ईंट भट्ठा कारोबारी आधार चौधरी ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चॉकलेट, चीज बर्गर और कुछ अन्य सामान ऑर्डर किया था. जब डिलीवरी बॉय का फोन आया, तो आधार चौधरी किसी अन्य कॉल में व्यस्त होने के कारण तुरंत फोन नहीं उठा सके. थोड़ी देर बाद जब उन्होंने फोन रिसीव किया, तो डिलीवरी बॉय ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और गाली-गलौज की. जब कारोबारी ने इस व्यवहार का विरोध किया, तो डिलीवरी बॉय ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी. 

बाइकों पर सवार होकर आए हमलावर, की मारपीट और फायरिंग
करीब 10 बजे पांच-छह युवक बाइकों पर सवार होकर कारोबारी के घर पहुंचे. इस दौरान वे गाली-गलौज करते हुए घर में खड़ी दो कारों, दो स्कूटी और एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. कारोबारी के यहां काम करने वाले एक कर्मचारी पर भी हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गया. हमलावरों ने घर के बाहर फायरिंग भी की, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में दिख रहा है कि हमलावर लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और वाहनों में तोड़फोड़ की. फुटेज में डिलीवरी बॉय और उसके साथी फायरिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
पीड़ित आधार चौधरी ने नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डिलीवरी बॉय और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया है. एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. 

और पढ़ें: बीजेपी विधायक ने सड़क पर बेचा आलू-टमाटर और भिंडी, खरीदने वालों में मची लूट

गाजियाबाद में घर खरीदारों के लिए गुड न्यूज, नक्शे से रजिस्ट्री तक नहीं देना होगा मनमाना शुल्क

Trending news