बिजली बकाया वसूली करने पहुंची टीम पर हमला, गांव वालों ने लाठी-डंडों से कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2639561

बिजली बकाया वसूली करने पहुंची टीम पर हमला, गांव वालों ने लाठी-डंडों से कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Farrukhabad Electricity Team: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.  पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आइए जानते हैं पूरा मामाला...  

 

Farrukhabad News

Farrukhabad Electricity Team Attacked/अरुण सिंह: फर्रुखाबाद में विद्युत विभाग की टीम द्वारा बकाया वसूली के लिए लगाए गए शिविर के दौरान हंगामा हो गया. जब विभागीय कर्मचारियों ने बकायेदारों के कनेक्शन काटने शुरू किए, तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान तीन लाइनमैन घायल हो गए, जबकि शिविर में लगे कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य दस्तावेजों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

घटना का पूरा विवरण
बिजली विभाग द्वारा फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव दुर्जनपुर में 30 लाख रुपये की बकायेदारी वसूलने के लिए शिविर लगाया गया था. गांव में कुल 160 बिजली कनेक्शन हैं, लेकिन शिविर के दौरान किसी भी बकायेदार ने बिल जमा नहीं किया. शाम होते ही जब विभागीय कर्मचारियों ने कनेक्शन काटने शुरू किए, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा कर दिया. 

देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और कुछ युवकों ने लाइनमैन निरंकार, राजवीर, ब्रह्मानंद और रिंकू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. स्थिति बिगड़ने पर कुछ कर्मचारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई.  हमलावरों ने शिविर में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर और अभिलेखों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया बचाव
घटना की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी (SDO) सुजीत कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने उनसे भी अभद्रता की. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद हालात काबू में आए. फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि मामले में आठ ग्रामीणों  नीरज यादव, प्रियांशु, हिमांशु, लल्ला बाबू, जेपी, राजू, सोनू और मोहित  के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, पथराव करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में तहरीर दी गई है. 

पहले भी लगाए जा चुके हैं चार शिविर
SDO सुजीत कुमार ने बताया कि इससे पहले भी गांव में चार बार बकाया वसूली के लिए शिविर लगाया जा चुका है, लेकिन किसी ने भुगतान नहीं किया. इस बार जब कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू हुई, तो टीम पर हमला कर दिया गया. 

और पढे़ं: बीजेपी की महिला नेत्री ने पार्टी के बड़े नेता पर गैंगरेप का कराया केस, फिर 3 महीने में पलटी, सुनाई चौंकाने वाली कहानी

Trending news