Mahakumbh 2025 Highlights Updates: सीएम योगी ने 31 और अफसरों को महाकुंभ भेजा, माघ पूर्णिमा को लेकर एक्शन में मुख्यमंत्री
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2639668

Mahakumbh 2025 Highlights Updates: सीएम योगी ने 31 और अफसरों को महाकुंभ भेजा, माघ पूर्णिमा को लेकर एक्शन में मुख्यमंत्री

Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: प्रयागराज महाकुंभ के 29वें दिन लाखों भक्त संगम स्नान को उमड़े. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संगम में डुबकी लगाई. यूपी के सीएम योगी भी साथ रहे. शाही स्नान के बाद प्रयागराज-वाराणसी बॉर्डर, मिर्जापुर बॉर्डर, लखनऊ बॉर्डर, रीवा बॉर्डर, कानपुर-फतेहपुर बॉर्डर पर वाहनों का लंबा रेला दिखा. संगम रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक बंद है. हालांकि प्रयागराज पुलिस ने शहर में जाम का खंडन किया है.

Mahakumbh Mela 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: महाकुंभ मेला के 29वें दिन महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में डुबकी लगाई. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 31 और अफसरों को कुंभ मेला में माघ पूर्णिमा की तैयारियों के लिए भेजा है. सीएम धामी भी परिवार समेत संगम पहुंचे. उधर, प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों और वाराणसी बॉर्डर, मिर्जापुर बॉर्डर, लखनऊ-कानपुर, रीवा की सीमाओं पर महाजाम के वीडियो सामने आए हैं. हालांकि रेलवे और प्रयागराज प्रशासन ने इसका खंडन किया.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

11 February 2025
10:14 AM

Mahakumbh 2025 Highlights Updates: परिवार के साथ संगम में स्नान करेंगे मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी आज अपने परिवार के साथ संगम में स्नान करेंगे. कुछ संतों के शिविरों में भी जा सकते हैं. इसके बाद वह एयरपोर्ट रवाना होंगे. मुकेश अंबानी आज चार्टर्ड प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

10:13 AM

Mahakumbh 2025 Highlights Updates: कुंभ जाने वाली ट्रेन में भक्तों की भीड़
नवादा रेलवे स्टेशन पर गोड्डा नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में कुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, यात्रियों के बीच जमकर हुआ हंगामा, ट्रेन की बोगियों का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री परेशान.

10:09 AM

Mahakumbh 2025 Highlights Updates: अब तक कितने श्रद्धालुओं ने किया स्नान?
प्रयागराज महाकुंभ में संगम में अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. जिनमें आज अब तक 49.68 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. इसमें 39.68 लाख श्रद्धालु और 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी शामिल हैं.

22:45 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

महाकुंभ नगर : माघी पूर्णिमा को लेकर चल रही सीएम योगी की बैठक खत्‍म हो गई है. सीएम योगी ने अफसरों को स्‍नान के लिए पर्याप्‍त जल और साफ सफाई के निर्देश दिए हैं. 

 

22:09 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने की बैठक  

महाकुंभ नगर : माघी पूर्णिमा स्‍नान पर्व को लेकर सीएम योगी भी एक्‍शन में है. माघी पूर्णिमा स्‍नान से पहले अफसरों की फौज भेजने के बाद खुद बैठक की. महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने अफसरों संग बैठक की. 

21:21 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: इन अफसरों को भेजा महाकुंभ 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में योगी ने जिन अफसरों को भेजा है, उनमें संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी राल्लापल्ली जगत साई, संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ शाश्वत त्रिपुरारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ कंडारकर कमल किशोर, एडीएम न्यायिक बागपत सुभाष सिंह, एडीएम न्यायिक हाथरस शिवनारायण, एडीएम न्यायिक शामली परमानंद झा और एडीएम नमामि गंगे बांदा मदन मोहन वर्मा शामिल हैं. 

21:10 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी ने 28 पीसीएस अफसरों को महाकुंभ भेजा

महाकुंभ नगर : जानकारी के मुताबिक, PCS कार्तिकेय सिंह जो SDM लखीमपुर खीरी हैं, उन्हें महाकुंभ की विशेष ड्यूटी के लिए प्रयागराज भेजा गया है. पीसीएस शैलेंद्र कुमार मिश्रा जो अभी SDM न्यायिक सिधौली सीतापुर के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें महाकुंभ में स्पेशल ड्यूटी पर प्रयागराज भेजा गया है. कुल मिलाकर यूपी के 28 PCS अफसरों को तत्काल प्रभाव से महाकुंभ की स्पेशल ड्यूटी पर प्रयागराज भेजा गया है. 

21:07 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी ने महाकुंभ में उतारी अफसरों की फौज

महाकुंभ नगर : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद अब किसी भी प्रकार की ढील नहीं देने का संकेत दिया है. यही वजह है कि माघ पूर्णिमा पर कुंभ मेला में अफसरों की पूरी फौज उतार दी है. मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में हादसे में 30 लोग मारे गए थे. उस दिन सात से आठ करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ मेले में संगम स्नान को पहुंचे थे.

 

19:49 PM

Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया त्यागपत्र

ममता कुलकर्णी ने उन्हें किन्नर महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर किन्नर धर्मगुरुओं में छिड़े विवाद के बीच पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि वो इस सबसे बहुत दुखी हैं और त्यागपत्र दे रही हूं. 

Kumbh News: ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्‍वर पद से की तौबा, किन्नर अखाड़े में मचे कोहराम के बीच छोड़ा पद

 

19:18 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आज महाकुंभ में अब तक कितने श्रद्धालुओं ने किया स्नान? 

महाकुंभ का आज 29वां दिन है. अब तक 43.57 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. आज स्नान करने वाले कल्पवासियों की संख्या 10 लाख और श्रद्धालु की संख्या 1 करोड़ है, 

17:48 PM

KUmbh Mela LIVE updates: प्रयागराज महाकुंभ में ट्रैफिक जाम को लेकर पुलिस प्रशासन ने जारी किया वीडियो 

प्रयागराज पुलिस के अनुसार,  शहर में सुचारू रूप से यातायात चल रहा है. विपक्ष ने कई घंटे तक जाम की स्थिति को लेकर सरकार को घेरने का काम किया था. अखिलेश यादव ने ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठाया था. दो वीडियो पुलिस प्रशासन की तरफ से जारी किए गए हैं. प्रयागराज पहुंचने वाले सभी हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है. प्रयागराज पुलिस ने वीडियो जारी करके जाम की बात को खारिज है.

fallback

17:23 PM

Mahakumbh Mela LIVe updates: महाकुंभ क्या प्रयागराज महाजाम से कराह रहा  

महाकुंभ के चलते प्रयागराज जाम के झाम से कराह रहा है। शहर के अंदर और बाहर हर तरफ कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है। जाम में फंसे लोगों ने अपनी अपनी समस्या बताई खास तौर पर दूसरे राज्यों से अपनी गाड़ियों से आए लोग पिछले कई दिनों से अपना ज्यादातर समय जाम में बिता रहे हैं। जाम से निपटने के लिए सरकार की तरफ से परिवहन विभाग की बसें चलाई जा रही हैं जो की बड़ी संख्या में लोगों को शहर के अंदर और बाहर लेकर जा रही हैं।

16:37 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा 

किन्नर अखाड़े में विवाद के चलते ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है.  इंस्टाग्राम वीडियो में उन्होंने कहा कि वह 25 वर्षों से साध्वी हैं और आगे भी साध्वी ही रहेंगी. प्रयागराज महाकुंभ में 24 जनवरी को उनका पट्टाभिषेक हुआ था, लेकिन विवाद के चलते उन्होंने पद त्यागने का निर्णय लिया. 

15:53 PM

Mahakaumbh Snan LIVE updates: महाकुंभ मेले में स्नान का आंकड़ा

13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) - 1.70 करोड़ 

14 जनवरी (मकर संक्रांति) - 3.50 करोड़ 
26 जनवरी - 1.74 करोड़
27 जनवरी - 1.55 करोड़
28 जनवरी - 4.99 करोड़
29 जनवरी (मौनी अमावस्या) - 7.64 करोड़
30 जनवरी - 2.06 करोड़
31 जनवरी - 1.82 करोड़
01 फरवरी - 2.15 करोड़
03 फरवरी (बसंत पंचमी) - 2.57 करोड़
09 फरवरी - 1.57 करोड़

15:44 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ का 'महाजाम'

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली सड़कों पर 60 से 70 किलोमीटर लंबे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकारों की सहायता करने का निर्णय लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी.एल. संतोष ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि भाजपा कार्यकर्ता सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर यातायात प्रबंधन, भोजन और चिकित्सा सुविधाओं में सहयोग करेंगे. 

15:24 PM

Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ के बड़े स्नान माघी पूर्णिमा की तैयारी तेज

एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश प्रयागराज रवाना हो गए हैं. मौनी अमावस्या की तरह माघी पूर्णिमा को भी बड़ा स्नान है. वो 12 फरवरी के स्नान को लेकर जिम्मेदारी संभालेंगे.

 

15:15 PM

Mahakumbh Live Updates: अखिलेश पर भड़के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने x पर लिखा कि श्री अखिलेश यादव जी, महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद कीजिए! संपूर्ण देश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं, सरकार और भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं.
आपकी राजनीति आस्था और व्यवस्थाओं को नीचा दिखाने तक ही सीमित रह गई है. कुंभ भारतीय संस्कृति का गौरव है, और इस पर सवाल उठाकर आप अपनी संकीर्ण सोच ही दर्शा रहे हैं. 

15:10 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक ने क्या कहा? 

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने महाकुंभ पर कहा कि ऐसा संयोग जीवन में कभी-कभार ही आता है, लाखों-करोड़ों श्रद्धालु यहां आए हैं, मैं भी आज अपने परिवार के साथ आया हूं. आज राष्ट्रपति भी आई थी, इससे पहले प्रधानमंत्री भी यहां आए थे.  मुख्यमंत्री द्वारा यह आयोजन अविस्मरणीय है, मैं मुख्यमंत्री और सभी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करता हूं. 

 

14:21 PM

Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ को लेकर यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान

 

14:03 PM

KUMBH LIVE updates 2025:  प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद किया गया

 श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते महाकुंभ के प्रयागराज संगम स्टेशन बंद किया गया. माघी पूर्णिमा स्नान पर्व तक प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से ट्रेनें संचालित नहीं होंगी. रेलवे ने सुरक्षा कारणों से प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद रखने का फैसला लिया है. प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन महाकुंभ क्षेत्र के दारागंज इलाके में पड़ता है,

fallback

13:39 PM

Kumbh mela News updates: महाकुंंभ में जाम को लेकर अखिलेश ने किया ट्वीट

13:31 PM

KUmbh LIVE updates: रामनगरी Ayodhya  में भी भक्तों का सैलाब 

महाकुंभ के साथ अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. रोजाना लाखों रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इससे सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर सैलाब दिख रहा है. जनवरी में कुंभ के आगाज से अब तक एक करोड़ के करीब श्रद्धालु राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे हैं. भीड़ से होटल-रेस्तरां फुल हैं. दुकानों में खाने-पीने का स्टॉक खत्म है.

fallback

13:07 PM

Kumbh Mela LIVE updates: प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर भी लंबा जाम, काशी की गलियों में भारी भीड़

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले सात रास्तों पर हाईवे जाम हैं. वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर भी पाबंदियों के कारण वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइनें हैं. यूपी कॉलेज, काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद की पार्किंग फुल है. बनारस प्रयागराज बार्डर और मिर्जापुर बॉर्डर पर हजारों वाहन फंसे हैं. महाकुंभ से लौट रहे  श्रद्धालुओं से वाराणसी की सड़कों पर भी ठसाठस भरी हैं. गोदौलिया से काशी विश्वनाथ धाम और चौक मैदागिन तक सिर्फ सिर ही सिर नजर आ रहे हैं. करीब 15-20 लाख की भीड़ काशी में उमड़ी है. जो यहां की आबादी के बराबर है. प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर हजारों वाहनों की कतारें हैं. भदोही से वाराणसी, रोहनिया से लेकर मड़ुवाडीह तक वाहनों की भीड़ रही.

fallback

 

 

 

12:59 PM

Mahakumbh Mela Special Train LIVE updates: लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग में ठसाठस भीड़

लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर भी बुरा हाल है. प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए रेलवे और बस स्टेशनों पर भारी भीड़ है. चारबाग और आलमबाग बस स्टेशन पर भारी भीड़ है. रेलवे स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों में भी रेला है. ट्रेनों में घुसने की मारामारी है.लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी, गंगा गोमती एक्सप्रेस, वंदे भारत, बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस जैसी तमाम ट्रेनों में भीड़ ठसाठस भरी दिखी. स्पेशल ट्रेन भी  महाकुंभ के लिए चारबाग से चल रही हैं. जनरल और स्लीपर में क्षमता से 3 गुना लोग भरे पड़े हैं. गंगा गोमती एक्सप्रेस जब चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची तो श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू नजर आई. जीआरपी और आरपीएफ को पसीना बहाना पड़ा.

fallback

 

 

12:17 PM

Mahakumbh Traffic LIVE updates: महाकुंभ नगर के किला घाट पर उमड़ा सैलाब

किला घाट की तरफ से संगम मार्ग पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर भीषण जाम में फंसकर आना पड़ रहा है. इसके बावजूद लोगों का कहना है कि उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है. संगम में स्नान करके उनकी थकान उतर चुकी है. 

fallback

12:15 PM

Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ मेले में संगम स्टेशन पांच दिनों के लिए बंद

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को दोपहर 1:30 से 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है. महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग एवं झूसी से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से चल रहा है.

12:05 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 'महामहिम' ने संगम स्नान के बाद पूजन 

11:45 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के हाईवे पर लंबा जाम
प्रयागराज जाने वाले सभी रास्ते पैक हो गए हैं. नेशनल हाईवे-30 पर लाखों वाहन फंसे हुए हैं और रेंगते-रेंगते महाकुंभ पहुंच रहे हैं.

fallback

11:32 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 10 बजे तक 63.75 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान 
महाकुंभ में 10 बजे तक 63.75 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. इनमें 10 लाख कल्पवासी भी शामिल हैं.

11:32 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ दुनिया के लिए बना आकर्षण का केंद्र
इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ पूरे देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. करोड़ों की तादाद में लोग संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं. इस मौके पर योगी सरकार के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने लोगों से अपील की है कि वह जब संगम में डुबकी लगाए और उसके बाद जब वह घर पहुंचे तो घर पहुंचने के बाद अपने घर के पास एक फल का वृक्ष जरुर लगाएं. जिससे 144 साल में एक बार आने वाले महाकुंभ का स्नान आपके लिए एक यादगार स्नान बन जाए. वन मंत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अगर आप संगम में स्नान करने के बाद एक वृक्ष लगाएंगे तो उसका फायदा आपके कई पीढियां को मिलेगा. साथ ही साथ शहर और देश का वातावरण भी स्वच्छ होगा.

11:15 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज से लौट रही कार बेकाबू होकर ट्रक से टकराई 
बांदा में आज प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई है. जिससे चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं 2 महिला समेत कुल 4 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आगरा के सभी श्रद्धालु थे जो प्रयागराज कुंभ स्नान करने के बाद आगरा के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान बबेरू बांदा रोड के बंसी पुरवा के पास अनियंत्रित होकर गाड़ी खड़े ट्रक में जा टकराई.

11:08 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ में बढ़ रही भक्तों की भीड़
करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
महाकुंभ के चलते तीर्थ नगरों में बढ़ी भीड़
चित्रकूट और मिर्जापुर में भारी भीड़

10:48 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:संगम स्नान के बाद सीएम धामी EXCLUSIVE

10:47 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में 'महामहिम'

10:30 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फ्लोटिंग जेटी से पहुंच रहीं संगम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी फ्लोटिंग जेटी से संगम पहुंच रहे हैं.

10:30 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: विद्वत महाकुंभ में जुटे सितारों का जमावड़ा
रविवार को परमार्थ निकेतन शिविर और त्रिवेणी पुष्प में आयोजित तीन दिवसीय विद्वत महाकुंभ का समापन हो गया है. इस कार्यक्रम में स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के सान्निध्य में मशहूर फिल्म-धारावाहिक निर्माता एकता कपूर, अभिनेता पंकज त्रिपाठी, लोकगायिका मालिनी अवस्थी, विदुषी रमा वैद्यनाथन, मिथिलेश नंदिनी, भरतनाट्यम नृत्यांगना, डॉ सोनल मानसिंह, पद्मश्री प्रतिभा पहलाद समेत कई विभूतियों ने मंच साझा किया.

10:14 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

09:49 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:किन्नर समाज की महामंडलेश्वर बनीं मुस्कान
जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला
आचार्य महामंडलेश्वर पर लगाया आरोप

09:48 AM

Attack on Jagadguru Himangi Sakhi: प्रयागराज में किन्नर अखाड़ा प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. हमले का आरोप आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और कल्याणी देवी पर लगा है. रिपोर्ट्स की मानें तो ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर हिमांगी सखी सवाल करती रहती थीं. यह हमला वैष्णव किन्नर अखाड़ा द्वारा कौशांबी किन्नर समाज की महंत मुस्कान को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद हुआ है. इस पूरे वारदात पर महामंडलेश्वर मुस्कान किन्नर ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. 

 

09:25 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवित्र स्नान के बाद त्रिवेणी संगम पर पक्षियों को खाना खिलाया।

 

09:22 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ संगम क्षेत्र में जबरदस्त भीड़
सुबह से ही लाखों की संख्या में लोगों ने अभी तक स्नान कर लिया है यहां के प्रसिद्ध प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू को भी संगम में स्नान के बाद मंदिर में दर्शन करने पहुंचना है ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से यहां से लोगों को हटाया जा रहा है और दुकान भी बंद करने का अनाउंसमेंट लगातार हो रहा है.

09:21 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:वैष्णव किन्नर अखाड़ा के सदस्यों की हो सकती है हत्या- मुस्कान किन्नर महामंडलेश्वर
वैष्णव किन्नर अखाड़ा द्वारा कौशांबी किन्नर समाज की महंत मुस्कान को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में उनको काफ़ी चोट भी आई है। आरोप है कि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण और कल्याणी देवी ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस पर महामंडलेश्वर मुस्कान किन्नर ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन मामले को लेकर गम्भीरता दिखाए नही तो हम लोगो की हत्या हो सकती है.

 

09:20 AM

Mahakumbh 2025 LIVE:AAP सांसद संजय सिंह ने महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया।

09:10 AM

Mahakumbh 2025 Pushkar Singh Dhami:प्रयागराज: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह हमारा धार्मिक महापर्व है, महाकुंभ है और इसमें स्नान करना अपने आप में बहुत बड़ा धर्म का काम है। यहां आकर अच्छा लग रहा है...मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे भी यहां आस्था की डुबकी लगाने का अवसर मिला है...हरिद्वार में भी 2027 में कुंभ प्रस्तावित है और उसके लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं... "

08:48 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:महादेव की भक्ति की मिसाल
दौड़ते हुए महाकुंभ जा रहे दो भाई
संगम से लेकर आएंगे जल
अलीगढ़ के रहने वाले हैं गोपाल और कृष्णा

08:44 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज:महाकुंभ में स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

fallback

08:42 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:रविवार को नेशनल हाईवे 19 पर भारी भीड़ देखी गई प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु निजी वाहन से लगातार बिहार झारखंड उड़ीसा से नेशनल हाईवे 19 के जरिए प्रयागराज के लिए लगातार जाति दिखे. इस कारण नेशनल हाईवे पर कई जनपदों में भारी जाम देखा गया चंदौली जनपद की बात करें तो बिहार सीमा से प्रवेश के बाद से ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम लगातार मुस्तैद दिखाई ताकि नेशनल हाईवे 19 पर चंदौली जनपद में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु जाम न फंसे. इसके लिए NHAI की टीम क्रेन एंबुलेंस और अन्य सामग्री के साथ अपने वाहनों से लगातार बिहार के औरंगाबाद से वाराणसी तक नेशनल हाईवे 19 पर पेट्रोलिंग करती दिखी. बिहार सीमा से प्रदेश के अंतिम जनपद चंदौली में उड़ीसा झारखंड बिहार बंगाल पूर्वोत्तर भारत के श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से प्रवेश कर प्रयागराज के लिए रवाना हुए. NHAI के लोगों के माने तो NH19 से होकर प्रति घंटे हजारों वाहन प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर रहे हैं.

08:41 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज दौरे पर सीएम धामी
महाकुंभ में सीएम धामी का पवित्र स्नान
परिवार संग संगम में लगाई आस्था की डुबकी
CM ने मां को भी कराया संगम स्नान
सूर्य को किया नमस्कार 

08:23 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ के बाद लोग पहुंच रहे अयोध्या 
रोजाना पहुंच रहे 4 लाख भक्त
दर्शन का समय 16 घंटे हुआ
राम नगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

 

08:14 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।

07:33 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: आस्था का समागम...श्रद्धालुओं का सैलाब
महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कल 1.25 करोड़ लोगों ने किया स्नान
संगम नगरी में जाम के हालात
06:52 AM

 Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:इटावा से बड़ी खबर
इटावा में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही बस ट्रक से टकराई
हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत,20 से अधिक लोग घायल
प्रयागराज से नोयडा जा रही थी बस 
घायलों को अस्पताल भेजा गया है। थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके के नेशनल हाइवे की घटना

06:37 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:  महाकुंभ क्षेत्र - राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी सुबह 9:00 बजे प्रयागराज आयेंगी.तत्पश्चात माननीय राज्यपाल महोदया माननीय राष्ट्रपति महोदया के साथ समस्त कार्यक्रमों में उनके साथ रहेंगी.राज्यपाल महोदया सायं 05:50 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी

06:35 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज महाकुंभ आएंगी
सुबह 11 बजे पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू
सीएम योगी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे
संगम में स्नान करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू
अक्षय वट के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

06:33 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: वाहनों का आवागमन भी बंद रहेगा
अरैल व संगम से लेकर किला व हनुमान मंदिर तक वाहनों का आवागमन भी बंद रहेगा.  राष्ट्रपति दोपहर में लगभग 12 बजे त्रिवेणी स्नान को पहुंचेंगी.  स्नान के बाद गंगा की पूजा और आरती करेंगी

06:22 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: सिक्किम के सीएम ने किया कुंभ स्नान 
संगम में लगाई आस्था की डुबकी 
सीएम योगी का किया धन्यवाद 
'महाकुंभ में शानदार इंतजाम' 
06:12 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रोटोकॉल लागू

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, "...हम पूर्णिमा स्नान की व्यवस्था कर रहे हैं...हमने आज से प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद कर दिया है। सामान्य श्रेणी के यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन पर रंग-कोडित यात्री आश्रय शेड से प्रवेश करना होगा। आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को गेट नंबर 5 से प्रवेश करना होगा...यह व्यवस्था यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो...ये प्रोटोकॉल आज से लागू होंगे..."

05:54 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates:  प्रयागराज: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा, "त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद मैं धन्य महसूस कर रही हूं...महाकुंभ में शामिल होने के लिए दुनिया भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं...यह क्षण दिव्य है" 
05:51 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आज महाकुंभ का 29वां दिन

महाकुम्भ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को आएंगी और संगम स्नान करेंगी. राष्ट्रपति सुबह 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी और शाम चार बजे तक यहां रहेंगी. इस दौरान फ्लोटिंग जेटी पर संगम स्नान, पूजन करेंगी

05:50 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आज महाकुंभ का 29वां दिन

आज महाकुंभ का 29वां दिन हैं. सुबह से ही भक्त संगम स्नान के लिए पहुंचे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज आस्था की डुबकी लगाएंगी.

Trending news