Himangi sakhi: जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमले का खुलासा, कौन हैं महामंडलेश्वर कल्याणी देवी और महंत मुस्कान, जिनको लेकर खूनखराबा हुआ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2639816

Himangi sakhi: जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमले का खुलासा, कौन हैं महामंडलेश्वर कल्याणी देवी और महंत मुस्कान, जिनको लेकर खूनखराबा हुआ

Attack on Jagadguru Himangi Sakhi: प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस हमले में उनको गंभीर चोट आई है. आरोप है कि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण और कल्याणी देवी ने वारदात को अंजाम दिया है. इस बीच मुस्कान किन्नर ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. जानिए कौन हैं कल्याणी देवी और महंत मुस्कान?

Himangi sakhi

Attack on Jagadguru Himangi Sakhi: प्रयागराज में किन्नर अखाड़ा प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. हमले का आरोप आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और कल्याणी देवी पर लगा है. रिपोर्ट्स की मानें तो ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर हिमांगी सखी सवाल करती रहती थीं. यह हमला वैष्णव किन्नर अखाड़ा द्वारा कौशांबी किन्नर समाज की महंत मुस्कान को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद हुआ है. इस पूरे वारदात पर महामंडलेश्वर मुस्कान किन्नर ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. 

कौन हैं कल्याणी देवी और मुस्कान किन्नर?
संगीन आरोप लगाते हुए मुस्कान किन्नर ने कहा है कि प्रशासन मामले को लेकर गंभीरता दिखाए नहीं तो हम लोगों की हत्या हो सकती है. आपको दें, प्रयागराज की रहने वाली महामंडलेश्वर कल्याणी देवी छोटी बेगम के नाम से भी मशहूर हैं. कल्याणी देवी पर अक्सर अपने पद के दुरुपयोग करने का आरोप लगते रहे हैं.  महामंडलेश्वर कल्याणी देवी और महंत मुस्कान किन्नर के बीच कौशांबी में क्षेत्र बटवारा को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है. कल्याणी देवी महामंडलेश्वर होने के चलते मुस्कान पर भारी पड़ जाती है, लेकिन जगद्गुरु हिमांगी सखी ने मुस्कान को भी पूरे विधि विधान से पूजा कर महामंडलेश्वर बना दिया. अब मुस्कान किन्नर भी महामंडलेश्वर है. 

अब क्यों उठा सवाल?
दरअसल, महाकुंभ नगर में किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी के कैंप पर दर्जनों युवकों ने हमला किया. ये सभी फॉर्च्यूनर गाड़ी से पहुंचे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके सेक्टर-8 स्थित कैंप में 50-60 लोग पहुंचे और कैंप को घेर लिया. एक बयान में हिमांगी सखी ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी करीब 50-60 लोगों के साथ उनके शिविर में आईं. हमलावरों ने उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं. फिर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी के शिविर पर हमला, महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के करीबी बताए जा रहे हमलावर

Trending news