सिपाही भर्ती के लिए 27 फरवरी तक रोज दौड़ेंगे यूपी के युवा, कितने हुए कामयाब, मार्च में आएगा अंतिम परिणाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2639753

सिपाही भर्ती के लिए 27 फरवरी तक रोज दौड़ेंगे यूपी के युवा, कितने हुए कामयाब, मार्च में आएगा अंतिम परिणाम

Constable Recruitment: सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए दौड़ की परीक्षा (पीईटी) सोमवार से शुरू हो रही है.चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल टेस्ट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.  

UP Police Bharti Physical Test

UP Police Bharti Physical Test: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) सोमवार यानी 10 फरवरी से यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए दौड़ (PET) शुरू कर रहा है. यह फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया के फाइनल फेज का हिस्सा है. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल टेस्ट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.  उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षा का आयोजन पीएसी की 12 वाहिनियों में करा रहा है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा में रोजाना करीब 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. सेंधमारी रोकने के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

दौड़ परीक्षा के आयोजन की तैयारी पूरी
सेंधमारी को रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा सोमवार सुबह 6 बजे से शुरू हो गई. बता दें कि भर्ती बोर्ड ने दौड़ परीक्षा के पहले चरण के तहत करीब 1.20 लाख प्रवेशपत्र जारी किए हैं. मार्च में अंतिम परिणाम आ सकते हैं.

परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड
रविवार को लगभग 1.20 लाख उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे और सोमवार को बाकी करीब 40 हजार उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी होंगे. परीक्षा 27 फरवरी तक अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाएगी. प्रमुख परीक्षा केंद्रों में अलीगढ़, फतेहपुर, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, कानपुर, झांसी, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, आजमगढ़ और मिर्जापुर शामिल हैं.

क्या है दौड़ परीक्षा के नियम 
कैंडीडेट को कलाई घड़ी पहनने की अनुमति नहीं होगी. बोर्ड ने परीक्षा स्थल पर डिजिटल घड़ी की व्यवस्था की है. पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी. वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.

किन शहरों में शारीरिक दक्षता परीक्षा
यह exam अलीगढ़, कानपुर, झांसी, मुरादाबाद, फतेहपुर, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, आजमगढ़ और मीरजापुर स्थित पीएसी वाहिनियों में आयोजित हो रही है. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता है ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो.  

प्रवेश के लिए चाहिए कौन से जरूरी दस्तावेज
अभ्यर्थियों को अपने वैध पहचान पत्र जैसे ई-आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और मूल आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा. पुलिस भर्ती बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे और नियमों का सख्ती से पालन करें. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं (UP Latest News) हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें :  दौड़ में एक इंच का भी हेरफेर न होगा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के पैरों में स्पेशल आइडी, CCTV से निगरानी

Trending news