Ballia Latest News: उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें बलिया के कोचिंग संचालक और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी है जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Ballia News Hindi \ MANOJ KUMAR Chaturvedi : उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें जनपद के खेजुरी थाना मासूमपुर गांव में रहने वाले पति पत्नी का शव घर के बाहर सड़क पर मिलने से तहलका मच गया. घर में ही कोचिंग सेंटर चलाने वाले श्यामलाल चौरसिया और उनकी पत्नी बासमती घर पर अकेले रहते थे जबकी मृतक दंपति के बच्चे बाहर रहते हैं. देर रात दोनों की डेड बॉडी घर के बाहर के लोगों ने देखी थी.
एसपी ओमवीर सिंह का कहना है
बलिया में बीती रात 10 बजे डायल 112 को यह सूचना मिली है कि सड़क किनारे एक महिला और युवक की डेड बॉडी पड़ी हुई है. मौके पर पहुंचे सिकंदरपुर और खेजुरी थाना प्रभारी ने मृतक शवों की पहचान 62 साल के श्यामलाल चौरसिया और उसकी पत्नी के तौर पर किया गया है. दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था वहीं हत्या के बाद शवों को घर के बाहर रख दिया गया था. एसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान किसी पुरानी रंजिश की बात सामने नहीं आ रही है. पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं डबल मर्डर के खुलासे और जांच के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है जिसमें सर्विलांस टीम घटना की जांच कर रही है.