Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को ऐसे हालात थे कि अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और संगम स्टेशन को बंद करना पड़ा.
Trending Photos
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में पूर्णिमा स्नान से पहले जिले की सीमाओं पर भीषण जाम लगा हुआ है. अनुमान से ज्यादा लोग पहुंचने पर ट्रैफिक सिस्टम बिगड़ गया है. रविवार को भारी भीड़ से हालात इतने बिगड़ गए कि कंट्रोल रूम सकते में आ गया. वहां पर अलग-अलग जगह से फोन आ रहे थे कि संगम स्टेशन पर बहुत बुरा हाल है. स्क्रीन पर लाइव फुटेज चल रहे थे जिसमें सड़कों की स्थिति को दिखाया जा रहा था. जिसके बाद हालत बिगड़ते देख संगम स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया.
कंट्रोल रूम में चल रहे थे लाइव फुटेज,भीड़ की स्थिति भयावह
रविवार दोपहर को कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन में लाइव फुटेज भी दिखाई जा रही थी. लगातार यहां पर महाकुंभ को लेकर संवाद चल रहा था. संगम स्टेशन के हालात बताए गए तो संगम स्टेशन के लाइव फुटेज कई स्क्रीन पर चला दिए गए. स्टेशन को बंद करने की बात की जा रही थी. इसके साथ टीथर्ड ड्रोन की फुटेज स्क्रीन पर लाई गई और संगम स्टेशन के आपपास की हर सड़क को देखा गया. यहां पर दिखाई दे रहा था कि नागवासुकि मार्ग पूरी तरह से जाम था. वहीं दारागंज के अंदर की मोहल्ले की सड़कें भी भीड़ से भर नजर आ रही थी. संगम स्टेशन से पुराने पुल के नीचे जाने वाले मार्ग पर भीड़ थी. इस सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन से आपस में समन्वय बनाया और निर्णय लिया गया कि स्टेशन को बंद कर दिया जाए.
प्रयागराज जंक्शन या फाफामऊ भेजा गया यात्रियों को
जिसके बाद फैसला लिया गया कि जो भी यात्री आएं, उन्हें प्रयागराज जंक्शन या फाफामऊ, प्रयाग स्टेशन भेजा जाए. दोपहर के लगभग डेढ़ बजे स्टेशन बंद कर दिया गया. मेन गेटों पर ताला लगा दिया गया और स्टेशन के अंदर जो यात्री मौजूद थे, उन्हें एकल मार्ग से बाहर निकाला गया.
यहां न तो ट्रेन मिलेगी न ही कोई ट्रेन आएगी
स्टेशन परिसर के अंदर जो लोग लेटे थे उन्हें भी उठाया गया और बाहर निकाला गया. जिसके बाद स्टेशन से उद्घोषणा होने लगी कि यह स्टेशन बंद कर दिया गया है.अब यहां न तो ट्रेन मिलेगी न ही कोई ट्रेन आएगी. हालांकि यात्रियों के आने का क्रम स्टेशन के बाहर लगातार जारी रह. यात्रियों को समझा बुझाकर बाहर ही आगे भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई.
भीड़ प्रबंधन के लिए यह व्यवस्था-उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम
लखनऊ मंडल उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 14 फरवरी की रात्रि 12 बजे तक यात्री आवागमन के लिए स्टेशन बंद रहेगा. भीड़ प्रबंधन के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है.यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस अस्थायी बंद के मद्देनजर वैकल्पिक स्टेशन या मार्ग का चयन करें। प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने का आश्वासन दिया है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय-समय पर रेलवे की आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें.
प्रयागराज संगम स्टेशन 14 फरवरी तक रहेगा बंद
रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाला प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 9 फरवरी अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा.
प्रयागराज जंक्शन बंद होने की अफवाह
रविवार को जब संगम स्टेशन बंद करने की अफवाह उड़ी कि प्रयागराज जंक्शन बंद कर दिया गया है तो लोगों के बीच असमंजस की स्थिति फैल गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि संगम स्टेशन का पूरा नाम प्रयागराज संगम है. हालांकि उद्घोषणा लगातार होती रही और इस स्थिति को अच्छे से हैंडल किया गया. हालांकि प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ बढ़ने पर यात्रियों का प्रवेश रोका गया था और उन्हें भीड़ प्रबंधन के नियमों के तहत ही प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा था.
टोल फ्री नंबर
सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने अपील की कि यात्री किसी भी जानकारी के लिए रेलवे के टोल फ्री नंबर 18004199139 पर 139 पर मदद ले सकते हैं.अपील की गई कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.
प्रयागराज में चारों तरफ कई किलोमीटर तक लंबा जाम
12 फरवरी को माघ की पूर्णिमा है. इससे पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई. शहर के बाहर वाहनों को रोक दिया गया है. इसके चलते सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. श्रद्धालुओं कई किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं. मेले के अंदर दो पहिया वाहन छोड़ कर किसी तरह के वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. रविवार को छुट्टी होने की वजह से शहर के अंदर और बाहर भारी जाम लग गया. घंटों से वाहन जाम में फंसे हैं.