महाकुंभ में महाजाम, नड्डा ने BJP के लाखों कार्यकर्ताओं को मोर्चा संभालने का दिया निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2640661

महाकुंभ में महाजाम, नड्डा ने BJP के लाखों कार्यकर्ताओं को मोर्चा संभालने का दिया निर्देश

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आज 29वां दिन है. अब तक 43.66 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में भी जबरदस्त जाम देखने को मिल रहा है. इसको लेकर नड्डा ने BJP कार्यकर्ताओं  से अपील किया है. 

Prayagraj Mahakumbh 2025,  Mahakumbh 2025, Kumbh Mela 2025

Prayagraj Mahakumbh Jam: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे आसपास के जिलों में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों पर 60 से 70 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिससे यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लखनऊ से प्रयागराज तक की दूरी तय करने में सामान्य से तीन गुना अधिक समय लग रहा है, और हाईवे पर खाने-पीने जैसी बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं.

प्रशासन पर बढ़ता दबाव, भाजपा कार्यकर्ता करेंगे सहयोग
स्थिति को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी.एल. संतोष ने घोषणा की है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सरकार और प्रशासन की मदद करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे सरकार के साथ मिलकर अव्यवस्था को नियंत्रित करने में सहायता करें. 

मध्य प्रदेश पुलिस ने की अपील, प्रयागराज न जाएं यात्री
मध्य प्रदेश पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रयागराज की यात्रा फिलहाल टाल दें, क्योंकि लंबा जाम और अव्यवस्थित यातायात के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. 

अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने महाकुंभ में प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा, जिस पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति का गौरव है. सरकार और भाजपा कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं. अखिलेश यादव जी, अनर्गल प्रलाप बंद करें और आस्था पर राजनीति न करें. 

स्थिति नियंत्रण में लाने के प्रयास
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकारों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. भाजपा के संगठन ने भी अपनी जिम्मेदारी संभालने का ऐलान किया है ताकि श्रद्धालुओं को राहत मिल सके. प्रशासन और कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयास से महाकुंभ के दौरान यातायात और सुविधाओं को बेहतर बनाने की योजना बनाई जा रही है. 

और पढे़ं: ब्राह्मण कन्या पद्यावती कैसे बनी ममता कुलकर्णी, बॉलीवुड एक्ट्रेस के 5 बड़े विवाद, किन्नर अखाड़े में एंट्री होते ही क्यों मचा कोहराम

चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ आईएएस बने थे विजय किरन आनंद, महाकुंभ भगदड़ के बाद फिर सुर्खियों में आए

Trending news