Maghi Purnima 2025 Holiday: मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी के बाद अब माघी पूर्णिमा का स्नान 12 फरवरी को है. इससे पहले प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ पहुंच गई है. जाम से हर तरफ त्राहिमाम मचा है.
Trending Photos
Maghi Purnima 2025 Holiday: महाकुंभ का अगला स्नान पर्व 12 फरवरी माघी पूर्णिमा को है. इससे पहले प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं. प्रयागराज में 20 से 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. श्रद्धालु पैदल ही स्नान करने के लिए संगम पहुंच रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि माघी पूर्णिमा स्नान पर स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तरों की छुट्टी रहेगी या नहीं?.
माघी पूर्णिमा पर छुट्टी?
बता दें कि इस बार 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के साथ संत रविदास जयंती भी पड़ रही है. प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में माघी पूर्णिमा पर स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. माघी पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में सभी बोर्डों के सभी माध्यमिक विद्यालय 7 फरवरी से 12 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं. साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश दिए गए हैं.
प्रयागराज में बंद रहेंग स्कूल-कॉलेज?
प्रयागराज के अलावा वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कक्षा 1 से आठवीं तक स्कूल 12 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं. वहीं, 12वीं तक की कक्षाएं स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन मोड में संचालित कर सकते हैं. कुछ इसी प्रकार का आदेश अन्य जिलों में भी जारी किए गए हैं.
क्या होता है निर्बंधित छुट्टी?
वहीं, सरकार द्वारा जारी अवकाश कलेंडर में 12 फरवरी 2025 को छुट्टी दिखाई गई है, लेकिन यह अनिवार्य छुट्टी नहीं बल्कि वैकल्पिक है, जिसे निर्बंधित छुट्टी कहा जाता है. निर्बंधित छुट्टी यानी प्रतिबंधित अवकाश वैकल्पिक होता है. कर्मचारी चाहें तो यह छुट्टी ले भी सकते हैं और नहीं भी भी. यह एक सवेतन अवकाश ( Holiday with Pay) होता है. इस तरह के अवकाश को लेने के लिए नियोक्ता की मंजूरी लेनी पड़ती है. प्रतिबंधित अवकाश अलग-अलग धर्मों और संस्कृति और क्षेत्रीय प्रथाओं और त्योहारों पर आधारित होता है. इसलिए देश के हर क्षेत्र में मान्य नहीं होता है.
26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी?
सरकार द्वारा जारी कलेंडर के मुताबिक, 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि को राजपत्रित अवकाश है. यानी इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे. अगर आप इस दिन कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो निश्चित होकर अपना प्लान बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में संगम रेलवे स्टेशन बंद, महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते लिया गया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में महाजाम से कोहराम, सड़कों पर सैलाब, प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशन 5 दिनों तक बंद, लाखों यात्री परेशान