यूपी का पहला बजट महज 149 करोड़ का था, किसने किया था पेश, अब आठ लाख करोड़ तक पहुंचा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2640957

यूपी का पहला बजट महज 149 करोड़ का था, किसने किया था पेश, अब आठ लाख करोड़ तक पहुंचा

UP Budget 2025: यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू हो रहा है. 19 फरवरी को योगी सरकार साल 2025 का बजट पेश कर सकती है. अनुमान है कि योगी सरकार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी. 

फाइल फोटो

UP Budget 2025: योगी सरकार 19 फरवरी को साल 2025 का बजट पेश करने जा रही है. माना जा रहा है कि यह बजट अबतक का सबसे बड़ा बजट होगा. करीब 8 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जा सकता है. योगी सरकार में वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना लगातार 9वीं बार बजट पेश करने जा रहे हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि उत्‍तर प्रदेश का पहला बजट कब और किसने पेश किया था?.  

कब पेश हुआ था यूपी का पहला बजट
उत्तर प्रदेश में पहली बार 14 मार्च 1952 में यूपी का अपना बजट पेश किया गया. यह बजट तत्कालीन मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत ने पेश किया था. यह बजट 149 करोड़ रुपये का था. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे. गोविंद 26 जनवरी 1950 से 27 दिसंबर 1954 तक यूपी के मुख्यमंत्री पद पर रहे. 1951 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में वो बरेली म्युनिसिपैलिटी से जीते थे.

यूपी में सबसे ज्यादा बार किसने बजट पेश किया   
यूपी में सबसे ज्यादा बजट पेश करने का कीर्तिमान कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी ने  बनाया. एनडी तिवारी ने चार बार सीएम और 7 बार वित्तमंत्री रहते हुए उन्‍होंने 11 बार उत्‍तर प्रदेश का बजट पेश किया. इसके बाद दूसरा नाम सुरेश खन्‍ना का है. सुरेश खन्‍ना वित्‍त मंत्री रहते हुए 9वीं बार बजट पेश करेंगे. 

मुलायम सिंह ने 9वीं बार बजट पेश किया
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने 9 बार बजट पेश किया. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साल 2012 में सपा सरकार आने के बाद खुद ही लगातार 5 साल तक यूपी का बजट पेश किया. यूपी में ज्यादातर बजट तत्कालीन मुख्यमंत्रियों ने ही पेश किया. जबकि योगी सरकार से पहले अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने वित्तमंत्री का पद और वित्त विभाग अपने पास ही रखा.

 

यह भी पढ़ें : महिला बनेगी मुखिया तो ही मिलेगा सरकारी आवास, यूपी में पीएम आवास और सीएम आवास योजना में बड़ा बदलाव

यह भी पढ़ें : लखनऊ-कानपुर और प्रयागराज सबसे ऊपर, यूपी के इन 20 जिलों में रिकॉर्डतोड़ सड़क हादसे

Trending news