Lucknow News: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट अगले चार महीने के लिए बंद होने जा रहा है. यहां से चार महीने तक न विमान उड़ान भरेंगे, न ही विमान की लैंडिंग हो सकेगी.
Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. लखनऊ एयरपोर्ट से अब दिन में फ्लाइट से सफर नहीं कर सकेंगे. एक मार्च से चार महीने तक लखनऊ एयरपोर्ट से दिन में न विमान लैंड करेंगे, न ही विमान टेक ऑफ करेंगे. रनवे की मरम्मत के चलते यह फैसला लिया गया है. इस फैसले से रोजाना करीब 80 फ्लाइट पर सीधा असर पड़ेगा.
चार महीने तक उड़ान सेवा होगी प्रभावित
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1 मार्च से 15 जुलाई तक रनवे 09/27 की रीकार्पेटिंग का काम किया जाना है. इसके चलते सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक न ही कोई विमान लैंड करेगा और न ही कोई विमान उड़ान भरेगा. लखनऊ एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, 2744 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे के दोनों ओर 7.5 मीटर अतिरिक्त शोल्डर 2018 में रीकार्पेटिंग की गई थी. रीकार्पेटिंग में मौजूदा रनवे को मरम्मत किया जाएगा.
नया लिंक टैक्सी वे का निर्माण होगा
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान रनवे और टैक्सी वे सहित कुल 1.08 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में रीकार्पेटिंग की जाएगी. साथ ही लैंडिंग के बाद विमान के तेजी से प्रवेश और निकास और टेक ऑफ के लिए नया लिंक टैक्सी वे बनाया जाएगा. इसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग-टेकऑफ आसान से हो सकेगी. मरम्मत कार्य के चलते लखनऊ से रोजाना उड़ान भरने वाली करीब 80 फ्लाइट्स पर इसका असर पड़ेगा.
रोजाना 140 विमानों की आवाजाही
बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट की देखरेख निजी कंपनी के हाथों है. रनवे मरम्मत और टैक्सी वे निर्माण के चलते प्रभावित होने वाली उड़ानों को एयरलाइंस रिशेड्यूल कर रही हैं. इससे कम से कम यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा. वर्तमान में लखनऊ एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित रोजाना 140 विमानों की आवाजाही होती है. इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु आदि शहरों के लिए विमान सेवा है. इनमें से 18 विमान रद्द कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ-कानपुर और प्रयागराज सबसे ऊपर, यूपी के इन 20 जिलों में रिकॉर्डतोड़ सड़क हादसे