UP Weather Today: यूपी में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. ऐसे में 12 फरवरी को यूपी के दोनों हिस्सों में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इस दौरान मौसम साफ हो सकता है. आइए जानते हैं मौसम का हाल
Trending Photos
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम बदलने लगा है. यहां फिर तेज हवा चलने का सिलसिला शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 12 फरवरी से पश्चिमी और पूर्वी यूपी में तेज हवा चलने की उम्मीद है. इससे तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट आ सकती है. अगर ज्यादातर और न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई तो प्रदेश में फिर हल्की ठंड बढ़ने की उम्मीद है. फिलहाल प्रदेश में ना ही भीषण गर्मी पड़ रही है और ना ही भीषण ठंड. इसी तरह प्रदेश में मौसम सुहाना बना हुआ है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
यूपी में बीते काफी समय से मौसम साफ बना हुआ है. आज भी मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाने की उम्मीद है. अन्य किसी चीज का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. फिर प्रदेश में मौसम बदल सकता है. 12 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इस दौरान मौसम साफ रहेगा.
यूपी में होगी बारिश?
मौसम विभाग की मानें तो 13 और 14 फरवरी को भी मौसम साफ रहने वाला है. इसके साथ ही दोनों हिस्सों में तेज सतही हवा 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने की संभावना है. फिर 15 फरवरी से मौसम बदल जायेगा. 15 और 16 फरवरी को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. तेज हवा और बारिश होने का कोई अलर्ट नहीं है.
उत्तरप्रदेश उप प्रभाग दैनिक मौसम पूर्वानुमान दिनांक 10-02-2025 pic.twitter.com/40bd6GdMKL
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) February 10, 2025
कहां सबसे कम तापमान?
मौसम विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके हिसाब से अयोध्या में सबसे कम 7℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, फुरसत गंज में 7.6℃, कानपुर शहर में 8.2℃, चुर्क में 8.2℃, बहराइच में 8.4℃, सुल्तानपुर में 9.5℃, बाराबंकी में 9℃ न्यूनतम तापमान रहा. इसके अलावा लखनऊ में 9.5℃ न्यूनतम और 28.6℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.