Kushinagar News: कुशीनगर के हाटा की मदनी मस्जिद का एक हिस्से पर बुलडोजर एक्शन पर सियासी रंग चढ़ता दिख रहा है. समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन आज हाटा पहुंचकर मस्जिद पर बुलडोज़र चलाये जाने की जानकारी लेगा.
Trending Photos
प्रमोद कुमार/कुशीनगर: कुशीनगर की मदनी मस्जिद का एक हिस्सा गिराए जाने के बाद सियासत भी गरमा गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल आज कुशीनगर जाएगा. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल हाटा पहुंचकर मस्जिद पर बुलडोज़र चलाये जाने की जानकारी लेगा. साथ ही जिन मुस्लिम युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उनके परिजनों से भी मिलेगा. पूरे मामले की रिपोर्ट सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेगा.
मदनी मस्जिद पर चला था बुलडोजर
विवादों में रहने वाली कुशीनगर का मदनी मस्जिद पर 54 दिन के बाद बुलडोजर चला था. 18 दिसंबर को शुरू हुई जांच में पाया गया था कि मदनी मस्जिद का निर्माण नियमों को ताक पर रख कर किया गया था. जिस नक़्शे के आधार पर मदनी मस्जिद का निर्माण करवाया गया वह 14 फीट बढ़ाकर बनाया गया, जो नक्शे में दर्शाया नहीं गया और न ही इसकी अनुमति ली गई.
अवैध कब्जे का आरोप
मदनी मस्जिद पर यह भी आरोप लगा कि मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाया गया है. जिसमें हाटा नगरपालिका की जमीन,नजुल की जमीन के अलावा थाने की जमीन शामिल है. जिसकी जांच भी हुई लेकिन जांच में कितना हिस्सा सरकारी भूमि पर कब्ज़ा किया गया, यह प्रशासन ने मीडिया को जानकारी नहीं दी. यह सभी जांच गोपनीय तरीके से हुई. फाइनल जांच रिपोर्ट 23 दिसंबर को उच्च अधिकारियों को देकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई.
नगर पालिका ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
नगरपालिका हाटा ने मदनी मस्जिद के पक्षकारों को तीन नोटिस जारी किए गए. लेकिन कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद नगरपालिका हाटा मदनी मस्जिद पर बुलडोजर की कार्यवाही की तैयारी की, लेकिन उससे पहले मदनी पक्षकारों ने हाइकोर्ट से 8 फरवरी तक स्टे लेकर बाबा के बुलडोजर पर ब्रेक लगा दिया.
मदनी मस्जिद के पक्षकारों पर मुकदमा
स्टे के मियाद के बीच मदनी मस्जिद के पक्षकारों पर हाटा कोतवाली ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. मस्जिद के पक्षकार के जाकिर,शाकिर व जाफर सहित निर्माण समिति के अन्य सदस्यों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया. लोक संपति क्षति निवारण अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. यह मुकदमा विभागीय जांच में मस्जिद कमेटी का आय व्यय में मिली खामियां और मस्जिद निर्माण में आय से अधिक धन के उपयोग की जांच के बाद दर्ज किया गया.
प्रशासन का गरजा बुलडोजर
अभी मदनी के पक्षकार कुछ कर पाते उससे पहले प्रशासन बुलडोजर की कार्यवाही का प्लान बना चुका था. बीते 8 फरवरी को मदनी का जैसे स्टे खत्म हुआ. प्रशासन पूरे दलबल के साथ 9 फरवरी को मदनी मस्जिद पर बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए नक्शे से अधिक बढ़कर 14 फीट के अवैध हिस्से को गिरा दिया. सुबह 10 बजे शुरू हुआ बाबा का बुलडोजर 8 घंटे तक मदनी मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराता रहा. मदनी के अवैध हिस्से को गिराने के लिए भारी पुलिस फोर्स के साथ स्थानीय प्रशासन भी सुबह से शाम तक डटा रहा है. 9 बुलडोजर ने 8 घंटे में मदनी की मजबूत चार मंजिला हिस्से को जमींदोज कर दिया.
1999 में शुरू हुआ मदनी मस्जिद का निर्माण
कुशीनगर के हाटा नगरपालिका में स्थित मदनी मस्जिद 1999 में जब मस्जिद का निर्माण शुरू हुआ था. उस समय सिर्फ दो मंजिल भवन का नक्शा पास था. आरोप है कि नियम को ताक पर रखकर चार मंजिल और भूतल का निर्माण कराया गया है. जो विवाद का कारण बना. मस्जिद के अवैध निर्माण की शिकायत करने वाले रामबचन सिंह ने बताया कि पिछले 20 सालों से इस अवैध निर्माण की शिकायत की जा रही थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने के बाद जांच हुई और अब बुलडोजर की कार्रवाई चल रही.
मदनी मस्जिद इंतजामिया कमेटी का क्या कहना?
मदनी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के सदस्य हामिद अली ने मस्जिद पर की जा रही बुलडोजर की कार्यवाही को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि अपनी जमीन पर उन्होंने मस्जिद बनाया है, जिसका नक्शा भी पास है. लेकिन जिला प्रशासन बिना कोई नोटिस दिए मस्जिद को गिराकर हमारे ऊपर जोर जुल्म कर रहा है.
kushinagar News: कुशीनगर की इस मस्जिद पर गरजा बाबा का बुलडोजर, सीएम से शिकायत के बाद हुआ जमींदोज