UP Weather Today: माघी पूर्णिमा पर उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में हल्की ठंड बढ़ने की संभावना है. जानिए यूपी में कैसा है मौसम का हाल?
Trending Photos
UP Weather Today: माघी पूर्णिमा पर यूपी में मौसम बदल रहा है. ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी इलाकों में ठंड कम है. आगामी दिनों में तापमान बढ़ने से ठंड कम होने की संभावना है. हालांकि, अभी प्रदेश में मौसम सुहाना है. सूबे में दिन में तेज धूप हो रही है, वहीं रात में हल्की ठंड रहती है. प्रदेश में तेज हवा चलने का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. जिसकी वजह से ठंडक बने रहने की उम्मीद है. 17 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है.
जानें यूपी के मौसम का हाल
12 फरवरी को उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने वाली है. इस अवधि में बारिश और घने कोहरे को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. ऐसे ही 13 और 14 फरवरी को यूपी के दोनों हिस्सों में तेज हवा चलने की संभावना है. इस अवधि में पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. 15, 16 और 17 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है.
उत्तरप्रदेश उप प्रभाग दैनिक मौसम पूर्वानुमान दिनांक 11-02-2025 pic.twitter.com/1z2HT9KRlj
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) February 11, 2025
कैसा है शहर का तापमान?
यूपी में फिर तापमान बढ़ने से ठंड में कमी आ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ के पार पहुंच गया है. अयोध्या में सबसे कम 8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज है. इसके अलावा बुलंदशहर में 8.9℃ और कानपुर शहर में 9.4℃ न्यूनतम तापमान रहा. वहीं, लखनऊ में 12℃ न्यूनतम और 29℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. फतेहपुर में सबसे कम 24.6℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.