माघी पूर्णिमा स्नान पर मुख्यमंत्री खुद कर रहे निगरानी- जल, थल और नभ से है चप्पे-चप्पे पर नजर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2643046

माघी पूर्णिमा स्नान पर मुख्यमंत्री खुद कर रहे निगरानी- जल, थल और नभ से है चप्पे-चप्पे पर नजर

Maghi Purnima Snan: माघी पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को भारी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज में भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा है. प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए मेला एरिया में गाड़ियों के प्रवेश पर एक दिन पहले से ही रोक लगा दी गई थी. मेला क्षेत्र में जल, थल और नभ से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

माघी पूर्णिमा स्नान पर मुख्यमंत्री खुद कर रहे निगरानी- जल, थल और नभ से है चप्पे-चप्पे पर नजर

Maghi Purnima Snan: माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं का स्नान लगातार जारी है. आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है. भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश एक दिन पहले से ही रोक दिया गया. जल, थल और नभ से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

सीएम बनाए हुए हैं नजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह से ही नजर बनाए हुए हैं. प्रयागराज के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए जनसैलाब उमड़ा है. भीड़ नियंत्रण में है. सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से स्नान शुरू है. पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर सब कुछ सक्रिय है. श्रद्धालु अनुशासन का पालन कर रहे हैं. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

संगम पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

संगम पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं. वहां लोगों को रुकने नहीं दे रहे हैं. ऐसा इसलिए ताकि घाट किनारे भीड़ न बढ़ पाए. ज्यादातर लोगों को बाकी घाटों पर स्नान के लिए भेजा जा रहा है. राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी सुबह से मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद भी मौजूद हैं.

सुरक्षा की व्यापक तैयारी

ज्ञात हो कि महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर योगी सरकार ने व्यापक तैयारी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ क्षेत्र के साथ ही शहर और मंडल के सभी अस्पताल हाई अलर्ट मोड में रहेंगे.

हर तरफ रखी जा रही है नजर

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल, थल और नभ से निगरानी की जा रही है. जिसके तहत 133 एंबुलेंस को तैनात किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाने का काम करेंगी. इसमें 125 एंबुलेंस के अलावा सात रिवर एंबुलेंस और एक एयर एंबुलेंस विशेष रूप से तैनात की गई हैं. महाकुंभ क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था की गई है. (रिपोर्ट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Maghi Purnima पर उमड़े श्रद्धालु, बोले- भारी भीड़ के आगे व्यवस्था संभालना मुश्किल

Trending news