Prayagraj Mahakumbh 2025: पूर्व सांसद के आरोपों के बाद एक हुआ भारतीय अखाड़ा परिषद, महंत हरी गिरी को बताया पाक साफ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2539849

Prayagraj Mahakumbh 2025: पूर्व सांसद के आरोपों के बाद एक हुआ भारतीय अखाड़ा परिषद, महंत हरी गिरी को बताया पाक साफ

Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व सांसद के द्वारा श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरी गिरी के ऊपर गंभीर आरोप लगाने के बाद संपूर्ण अखाड़ा परिषद उनके समर्थन में खड़ा हो गया है. पढ़िए पूरी खबर ... 

Mahakumbh Mela 2025

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व सांसद के द्वारा भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी के द्वारा श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरी गिरी के ऊपर जूनागढ़ के मंदिर को हड़पने का आरोप लगने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद उनके समर्थन में खड़ा हो गया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज ने बीजेपी के पूर्व सांसद महेश गिरी द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियादी और आधारहीन बताया है.

जूना अखाड़े को बदनाम करने की साजिश
महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि महंत हरी गिरी महराज पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह जूना अखाड़े को बदनाम करने की सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि महंत हरी गिरी महाराज पूरी तरह से पाक साफ हैं. जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह खुद कई आरोपों में घिरे रहे हैं. महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि आरोप लगाने वाले महेश गिरी खुद को संत होने का दावा करते हैं. लेकिन उनकी कार्यशैली संत परम्परा के खिलाफ है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि महेश गिरी का चाल चलन भी अखाड़ों की मर्यादा के खिलाफ है. 

परिषद बोला साधु से नेता बने महेश गिरी
वह साधु बनने के बाद अचानक से कुर्ता पायजामा और पैंट शर्ट पहनकर नेता बन गए। नेता गिरी जब नहीं चली तो दुबारा संत बनने चले आए। अब उनकी नेतागिरी तो चल नहीं रही है. इस बार उन्हें टिकट भी नहीं मिला. इसी लिए वह अनर्गल आरोप लगाकर खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि हरि गिरी महाराज के साथ सभी 13 अखाड़ों के लाखों साधु संत खड़े हैं. उनके ऊपर बेबुनियाद और आधारहीन आरोप को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

लगाए थे कई गंभीर आरोप
गौरतलब है कि गुजरात के गिरनार स्थित अंबाजी मंदिर के श्री महंत तनसुख गिरी बापू महाराज के 18 नवंबर को ब्रह्मलीन होने के बाद स्वामित्व को लेकर जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरी गिरी महाराज पर बीजेपी के पूर्व सांसद महेश गिरी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महेश गिरी का कहना है कि वह श्री महंत तनसुख गिरि बापू महाराज के शिष्य हैं. महेश गिरी का आरोप है कि तनसुख गिरी बापू महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद जूना अखाड़े के संरक्षक हरि गिरि महाराज ने नियम विरुद्ध तरीके से प्रेम गिरी महराज की अंबाजी मंदिर में ताजपोशी कर दी है.

मठ और मंदिरों में घोटाला
बीजेपी के पूर्व सांसद महेश गिरी ने जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरी गिरी महाराज पर मठ और मंदिरों का घोटालेबाज का आरोप लगाते हुए जांच की भी मांग की है. वहीं बीजेपी सांसद महेश गिरी के आरोपों के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरी गिरी के समर्थन में खड़ा हो गया है. बता दें कि हरि गिरी महाराज जूना अखाड़े के संरक्षक के साथ अखाड़ा परिषद के महामंत्री भी हैं. यही वजह है कि महेश गिरी के आरोपों के बाद अखाड़ा परिषद भी अब हरी गिरी महाराज के साथ खड़ा हो गया है.

और पढ़ें - यूपी में नए जिले का ऐलान, चार तहसील और 60 से ज्यादा गांवों को मिलाकर बना नया जनपद

और पढ़ें - महाकुंभ के लिए 30 पांटून पुलों का बिछाया जाएगा जाल, 13 दिसंबर को आ रहे पीएम

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh Mela News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news